Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल में फंसा हिमाचल का विशाल, कहा- मैं ठीक हूं, मां का रो-रो कर बुरा हाल

Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल में फंसा हिमाचल का विशाल, कहा- मैं ठीक हूं, मां का रो-रो कर बुरा हाल
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के धंस जाने से 40 लोगों की जान पर बन आई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का एक युवक विशाल भी इसमें फंस गया है.
मंडी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के धंस जाने से उसमें 40 लोग फंस गए हैं. उनमें से हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी का एक युवक विशाल भी है. विशाल मंडी जिले के बल्ह उपमंडल के गंगोट गांव का रहने वाला है. यह गांव सिध्याणी के साथ लगता है. विशाल के टनल में फंसे होने की खबर जब से परिवार तक पहुंची है, तब से परिवार वाले विशाल की चिंता में डूबे हैं. उसकी माता का रो-रो कर बुरा हाल है और हर समय बस अपने बेटे की सलामती की दुआ मांग रही हैं.
पिता और भाई ले रहे पल-पल की अपडेट: विशाल के मामा परमदेव ने बताया कि विशाल की उत्तरकाशी में अपने भाई योगेश से बात हुई है. उसने बताया कि वो टनल के अंदर बिल्कुल ठीक है, घबराने वाली कोई बात नहीं है. हादसे के तुरंत बाद विशाल का बड़ा भाई योगेश और पिता धर्म सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए थे और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. वहीं, मंडी में घर पर विशाल की माता उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. सभी परिजन विशाल की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, रिश्तेदार भी घर पर आकर परिवार वालों का हौंसला बढ़ा रहे हैं और कामना कर रहे की विशाल जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट आए. उत्तराखंड सरकार से परिजनों ने मांग उठाई है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जाए और अंदर फंसे सभी लोगों को जल्द से जल्द सेफ्ली बाहर निकाला जाए.
दोनों भाई एक ही प्रोजेक्ट में कर रहे थे काम: विशाल और उसका बड़ा भाई योगेश इसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों ही भाई उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे हैं. विशाल दीपावली से पहले घर आया था और छुट्टी काटकर वापस काम पर लौटा था. वहीं, योगेश दीपावली के दौरान घर आया हुआ था. जैसे ही उत्तरकाशी टनल हादसे की सूचना योगेश को मिली तो वह फौरन अपने पिता के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गया. तब से लेकर अब तक दोनों ही वहां पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. दोनों की विशाल से लगातार बातचीत हो रही है.
