मंडी के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुए दोनों चोर, तलाश जारी
Published: May 22, 2023, 6:12 PM


मंडी के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में चोरी, CCTV में कैद हुए दोनों चोर, तलाश जारी
Published: May 22, 2023, 6:12 PM
मंडी के प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में चोरी (Theft in Siddha Ganapati temple at Mandi) की घटना सामने आई है. सीसीटीवी के पहरे के बावजूद चोरों ने मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ किया है. वहीं, सारी वारदात कैमरे में कैद हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में शहर के सैण मोहल्ले में स्थित प्राचीन सिद्ध गणपति मंदिर में बीती देर रात चोरों ने दानपात्र को तोड़कर चोरी की है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के पहरे पर कई सवाल खड़े किए हैं. लगाता चोरों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं. कल तक जो चोरी घर में हुआ करती थी अब वह अब वो मंदिर तक पहुंच गई है. लेकिन चोरों की हरकत को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस बात का ज्ञान ही नहीं था कि मंदिर परिसर पर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद: बता दें, चोरों की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. बीती रात को दो चोर मंदिर परिसर पहुंचे और सिद्ध गणपति मंदिर के बाहर रखे दानपात्र को लोहे की रॉड से तोड़ने लग गए. दोनों ने काफी मशक्कत के बाद दानपात्र को खोला और उसमें चढ़ावे के तौर पर चढ़ाई गई राशि को अपनी झोली में डाला और निकलते बने. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
'मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' :- सागर चंद्र, एएसपी मंडी
पुलिस की गश्त को बढ़ाने की अपील: सिद्ध गणपति मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दे दी गई है. मंदिर में पिछले कुछ समय से कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है. इसलिए दानपात्र में 5-7 हजार से अधिक की राशि नहीं थी. मंदिर के ट्रस्टी ने पुलिस से मंदिर परिसर और ऐसे ही अन्य स्थानों पर रात के समय पुलिस की गश्त को बढ़ाने की अपील की है. इनका कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें पेश आ रही हैं. जिसके लिए पुलिस को अपनी गश्त बढ़ाने और अधिक कर्मियों को इस काम पर तैनात करने की भी जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Theft in Una: एसएसबी में तैनात जवान के घर में चोरी, अज्ञात चोरों ने तोड़ा घर का पिछला दरवाजा
