Road Accident In Karsog: खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत, घर के थे इकलौते चिराग

Road Accident In Karsog: खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत, घर के थे इकलौते चिराग
करसोग में एक कार देर रात को गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों घर के इकलौते चिराग थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(road accident in Karsog)
करसोग: जिला मंडी के करसोग में दुखद सड़क हादसा देर रात को हुआ. जानकारी के मुताबिक एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया है, जिनका सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
350 गहरी खाई में गिरी कार: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा वीरवार रात करीब 12 बजे शिमला - करसोग मुख्यमार्ग पर कलंगार के पास हुआ. एक ऑल्टो कार नंबर HP 30-9859 करीब 350 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक सहित 2 युवक सवार थे. जिनकी पहचान होम कृष्ण उम्र 22 साल पुत्र नंदराम उम्र गांव गरियाला, नूपा राम उम्र करीब 26 साल पुत्र मुनिलाल गांव बलोहड डाकखाना शंकरदेहरा के तौर पर की गई है.
घर के दोनों इकलौते चिराग थे: सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. दोनों का सिविल अस्पताल करसोग में पोस्टमार्टम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक घर के इकलौते चिराग थे.दोनों की मौत के बाद दोनों के गांवों में सन्नाटा पसर गया है और हर आंख नम है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.
