मंडी में पत्रकार हेमकांत कात्यान का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार
Published: May 20, 2023, 1:38 PM

मंडी में पत्रकार हेमकांत कात्यान का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार
Published: May 20, 2023, 1:38 PM
मंडी में पत्रकार हेमकांत कात्यान का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल यानी रविवार को किया जाएगा. उनके निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह ने भी दुख जताया है.
मंडी: मंडी के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और प्रदेश के वेटर्न जर्नलिस्ट हेमकांत कात्यान का निधन शुक्रवार रात को हो गया. 80 वर्षीय हेमकांत कात्यान की बीती रात को अचानक तबीयत खराब हुई ,जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां से स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने के बाद वापस घर लाया गया, लेकिन घर पहुंचने के कुछ देर बाद उनका निधन हो गया.
सीएम सुखविंदर सिंह ने जताया दुख: हेमकांत कात्यान के निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी शोक व्यक्ति किया है. हेमकांत कात्यान अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं. हेमकांत कात्यान का बेटा सिद्धार्थ कात्यान मुंबई में रहता है, वो आज देर रात तक मंडी पहुंचेंगे, जिसके बाद रविवार को हनुमानघाट स्थित श्मशान घाट पर हेमकांत कात्यान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
प्रदेश के वेटर्न जर्नलिस्ट थे हेमकांत कात्यान: हेमकांत कात्यान प्रदेश के वेटर्न जर्नलिस्ट थे. यह दर्जा प्रदेश में सिर्फ दो पत्रकारों को ही प्राप्त है ,जिसमें एक हेमकांत कात्यान थे ,जबकि दूसरे जोगिंद्रनगर से रमेश बंटा हैं. हेमकांत कात्यान आईबी में तैनात थे और नौकरी छोड़ने के बाद वे दिल्ली में पत्रकारिता में सक्रिय हुए और अपनी लेखनी का लोहा मनवाया. 1980 को हेमकांत कात्यान वापस अपने घर आए और यहां पर पत्रकारिता के कार्य को आगे बढ़ाया.
पत्रकार जगत ने दुख व्यक्त किया: उस दौर में मंडी में मात्र दो ही पत्रकार होते थे, उसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी ज्यादा विस्तार हुआ. हेमकांत कात्यान ने कई किताबें भी लिखी हैं. उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. सभी पत्रकारों ने हेमकांत कात्यान के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और इसे पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.
