उत्तरकाशी टनल में फंसे विशाल का वीडियो आया सामने, मां-दादी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों का बढ़ा हौसला
Published: Nov 21, 2023, 7:00 PM


उत्तरकाशी टनल में फंसे विशाल का वीडियो आया सामने, मां-दादी के चेहरे पर लौटी मुस्कान, परिजनों का बढ़ा हौसला
Published: Nov 21, 2023, 7:00 PM

Himachal Vishal Trapped In Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी टनल में फंसे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के विशाल की आज तस्वीरें और वीडियो सामने आने से परिवार ने राहत की सांस ली है. बेटे को सकुशल देखकर मां और दादी के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. परिजनों ने सरकार से विशाल सहित सभी श्रमिकों को टनल से सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है.
मंडी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में पिछले 10 दिनों से 41 मजदूरों के साथ मंडी का विशाल भी फंसा है. समय बढ़ने के साथ परिजनों को विशाल की सलामती की चिंता बढ़ती जा रही थी. वहीं, आज सुबह विशाल की टनल के अंदर से आई तस्वीर और वीडियो को देखने के बाद परिजनों का हौंसला बढ़ गया है. अब परिजनों की उम्मीद है कि विशाल को सकुशल टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा.
10 दिनों से उत्तरकाशी टनल में फंसे विशाल का वीडियो सामने आने परिजनों ने राहत की सांस ली है. इन वीडियो और फोटो को देखने के बाद विशाल की मां और दादी को सुकून मिला है. उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में दीवाली की सुबह मलबा गिरने से सुरंग का रास्ता बंद हो गया और विशाल समेत 41 श्रमिक अंदर ही फंस गए. इन मजदूरों को निकालने के लिए केंद्र और हिमाचल सरकार की मशीनरी लगातार काम कर रही है, लेकिन 10 दिनों तक टीम को सफलता नहीं मिली. वहीं, आज 6 इंच का पाइप टनल के अंदर पहुंचाया गया है. जिससे मजदूरों को खाना, पानी और दवा दी जा रही है.
वहीं, इसी पाइट के सहारे टनल के अंदर एक कैमरा भेजा गया. जिसके बाद देश-दुनिया ने टनल में फंसे सभी मजदूरों का वीडियो देखा. वीडियो में सभी मजदूर टनल में स्वस्थ दिख रहे हैं. वहीं, सेना सहित अन्य एजेंसियां टनल को ड्रील कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लागातर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.
टनल में मौजूद 41 मजदूरों से एक हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बंगोट गांव का विशाल भी शामिल है. वह वहां पर मशीन ऑपरेटर का काम करता है. वहीं, 10 दिनों बाद टनल के अंदर से विशाल का फोटो-वीडियो सामने आने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. घर पर विशाल की मां उर्मिला और दादी सहित अन्य परिजनों को जब उनके मोबाईल पर यह फोटो वीडियो मिला तो सभी के चेहरों पर इस बात को लेकर खुशी छा गई कि उनका लाल टनल के अंदर सुरक्षित है.
मां उर्मिला और दादी ने विशाल की सलामती पर खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने बेटे को सुरक्षित देखकर उन्हें हौंसला मिला है. उन्होंने सरकार से टनल में फंसे विशाल सहित अन्य श्रमिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की मांग की. बता दें कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंस जाने से उसके अंदर 41 मजदूर फंस गए हैं. इस घटना को आज 10 दिन बीत चुके हैं. आज 6 इंच की एक पाइप इन मजदूरों तक पहुंचाई गई, जिसके जरिए अंदर कैमरा भेजा गया और वहां का दृश्य देखा गया. जिसमें सभी लोग सुरक्षित नजर आ रहे हैं. मलबा हटाने के कार्य में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं. अब टनल के ऊपर से ड्रिलिंग करके फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
