सराज मतदान करने में दूसरे नंबर पर, सीएम जयराम के बूथ पर महिलाओं ने की वोटिंग ज्यादा

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 8:13 AM IST

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान करने में सराज दूसरे नंबर पर रहा है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के बूथ नंबर 44 आहौण में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया. (High polling in Seraj )

सराज: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मंडी जिले के सराज की बात की जाए तो यहां प्रदेश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ. मंडी जिले में यहां सबसे ज्यादा मतदान हुआ. हालांकि यहां 2017 के मुकाबले 2 फीसदी कम मतदान हुआ. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर का यह गृह क्षेत्र है. (High polling in Seraj )

145 बूथों में 68,928 मत पड़े: पिछले शनिवार को समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में सराज विधानसभा क्षेत्र के सभी 145 बूथों में 68928 मत पड़े ,जिसमें 35660 पुरुष और 33268 महिलाओं ने मतदान किया. सराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 82.10 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, जानकारी के मुताबिक 49,6 0,70 बूथ पर महिला और पुरुष ने बराबार मतदान किया. (himachal assembly elections 2022)

धनशाल रहा नंबर 1 बूथ: पोलिंग बूथ नंबर 49 धनशाल में सबसे अधिक 92.7 फीसदी मतदान हुआ. यहां पर कुल मतदाता 178 हैं ,जिसमें 93 पुरुष 85 महिला मतदाता हैं .कुल 165 मतदाताओं 88 पुरुष 77 महिलाओं ने मत क प्रयोग किया. वहीं, खूहण मतदान केंद्र सबसे पीछे रहा. इस पोलिंग नंबर 110 पर सबसे कम 72.9 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां पर 1047 मतदाताओं में से 764 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. (Saraj second in voting)

सीएम के बूथ पर महिलाओं ने किया मतदान ज्यादा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बूथ नंबर 44 आहौण में 321 मतदाताओं‌ ने मत डाले, जिसमें 155 पुरुष 166 महिलाओं ने मतदान किया. इस बूथ में कुल 368 मतदाता हैं ,जिसमें 176 पुरुष 192 महिला मतदाता हैं. यहां 87.23 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, चेतराम ठाकुर के बूथ में 85 प्रतिशत मतदान हुआ.यहां पोलिंग बूथ नंबर 73 बूगं शौधाधार में 791 मतदाता ने अपने वोट डाला, जबकि यहां 924 मतदाता हैं. निर्वाचन अधिकारी एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने ज्यादा मतदान के लिए सभी का आभार जताया है. (More women voting at CM Jairam's booth)
सराज में 6 चुनावों प्रतिशत
2017 में 84.36% मतदान
2012 में 85.2% मतदान
2007 में 83.10% मतदान
2003में 82.49 फीसदी मतदान
1998 में 76.46% मतदान
1993 में 73.21% मतदान

ये भी पढ़ें : शहर नहीं गांव तय करेगा हमीरपुर का विधायक, आधी आबादी ने मतदान में मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.