सराज में भयंकर आग: बुराहड़ा गांव में कहर बनकर टूटी बूढ़ी दिवाली, 3 घर और गौशाला जलकर खाक

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:35 PM IST

Fire in Burahada village of Chiuni Panchayat

सराज में बूढ़ी दिवाली की खुशियां उस वक्त काफूर हो गईं जब चिऊणी पंचायत के बुराहड़ा गांव में भीषण आग लग गई. इस आग में तीन घर सहित दो गौशाला जलकर राख हो गए. आग की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई है. पढ़ें. (Seraj budhi diwali)

सराज: जिला के सराज के साथ साथ कुल्लू और करसोग क्षेत्रों में बूढ़ी दिवाली धूमधाम से मनाई गई. दूसरी ओर सराज के दूर दराज पंचायत चिऊणी के बुराहड़ा गांव में बूढ़ी दिवाली कहर बनकर टूटी. बीती रात तीन बजे के करीब बुराहड़ा गांव में एकाएक भयानक आग लग जाने के कारण चंद मिनटों में तीन घर और तीन गौशाला जलकर राख हो गए. आगजनी की इस घटना में 50 लाख का नुकसान (Fire in Burahada village)(Fire in Seraj) हुआ है.

बुराहड़ा गांव में आग: चिऊणी पंचायत के प्रधान इन्द्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है. जब घर के कुछ सदस्य बूढ़ी दिवाली मनाने पहाड़ी से दूसरी ओर गए थे तो बाकी सदस्य घर पर सोए हुए थे. उन्होंने कहा कि दूसरे गांव घ्यार के टिक्कम राम शौच जाने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे तो उन्होंने आग की लपटों को देखा. टिक्कम राम ने बुराहड़ा गांव के एक सदस्य निक्के राम को आग लगने की सूचना दी. (Fire in Chiuni Panchayat of Seraj)

बुराहड़ा गांव में कहर बनकर टूटी बूढ़ी दिवाली

तीन घर सहित देवता का रथ जलकर राख: आग लगने की सूचना एकाएक पूरे इलाके में फैल गई. जिसके बाद लोगों ने शोरगुल सुना तो मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, नगदी समेत सबकुछ जलकर खाक हो गया है. लोगों ने आपसी सहयोग से गौशाला से पशुधन को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, आगजनी की इस घटना में कुल देवता कुंयरी व्यास ऋषि का रथ भी जलकर राख हो गया है. (fire incident in mandi).

50 लाख का नुकसान: मौके पर पहुंचे पटवारी भगत राम ने कहा कि राधा लाल पुत्र वक्शी राम, भोप सिंह पुत्र राधा लाल, पुष्प चंद पुत्र राधा लाल, झाबे राम व हुक्म चंद के घर जलकर राख हो गए. वहीं, गौशाला निक्के राम, देवी सिंह, डूमणी राम, खेम सिंह, भवानी कुमार, इन्द्र सिंह और गंभीर सिंह की सांझी गौशाला थी. आगजनी की इस घटना में 50 लाख का नुकसान (Fire incident in Seraj) हुआ है. पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है.

CM जयराम ने जताया दुख.
CM जयराम ने जताया दुख.

CM जयराम ने जताया दुख: आगजनी की इस घटना पर सीएम जयराम ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सराज के अंतर्गत चियूनी पंचायत के बुराहड़ा गांव में कुंयरी व्यास ऋषि के देवरथ और तीन घरों में आग लगने वाली घटना चिंताजनक है. दुःख की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं और प्रशासन हर संभव मदद्द कर रहा है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में इस क्षति की भरपाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: करसोग में बूढ़ी दिवाली: सुख - समृद्धि के लिए मशालें जलाकर लोगों ने की गांव की परिक्रमा

Last Updated :Nov 24, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.