3 बार चुनाव हारे चंद्रशेखर या पहली बार किस्मत आजमा रहे रजत ठाकुर.. कौन मारेगा धर्मपुर सीट की बाजी ?

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:41 PM IST

dharampur assembly seat

मंडी जिले की धर्मपुर सीट की जंग इस बार बीजेपी और कांग्रेस के लिए वर्चस्व की लड़ाई बन चुकी है. बीजेपी ने महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को मैदान में उतारा है तो उनके सामने कांग्रेस के चंद्रेशखर हैं. चंद्रेशखर तीन बार चुनाव हार चुके हैं तो रजत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जानें धर्मपुर सीट का समीकरण. ( Dharampur Assembly Seat )

धर्मपुर: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 8 दिसंबर को होने वाली है. ऐसे में मंडी जिले की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. यह सीट बीजेपी का गढ़ रही है. राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यहां से विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को यहां से टिकट दिया है. वहीं. कांग्रेस ने चंद्रशेखर को टिकट दिया है. चंद्रशेखर की चौथी बार धर्मपुर विधानसभा से किस्मत का फैसला होना है. हालांकि, वह तीन बार चुनाव हार चुके हैं. (Himachal Assembly Election 2022)

धर्मपुर सीट पर मतदान: धर्मपुर विधानसभा सीट पर इस बार 70.54 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 2017 में 63.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 2017 में मंडी जिले में 74.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. 2022 में मंडी जिले में कुल 75.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. (rajat thakur vs chander shekhar )

dharampur assembly seat
धर्मपुर सीट का इतिहास

धर्मपुर व‍िधानसभा सीट पर मतदाता: इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या कुल 80721 है. इसमें पुरुष मतदाता 39782 है तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 40939 है. अहम बात यह है क‍ि इस सीट पर पुरुषों के मुकाबले मह‍िला वोटरों की संख्‍या ज्‍यादा है. इसके अलावा 1704 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 82426 है.

मैदान में 5 प्रत्याशी: इस बार यहां से 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी से चंद्रशेखर, भाजपा से रजत ठाकुर, आम आदमी पार्टी से राकेश मंडोतरा, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश चंद और आजाद प्रत्याशी चंद्रशेखर चुनावी समर में हैं. मुख्य रूप से बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावी जंग देखने को मिलेगी.

1990 से महेंद्र सिंह का कब्जा: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नंबर दो के नेता महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सात बार अलग-अलग केंद्रों पर चुनाव लड़ा और हर बार जीत दर्ज की. विरोधी भले ही उनकी जीत पर तंज कसते रहे लेकिन महेंद्र सिंह की जीत असली राज उनका जनता के बीच रहना है. महेंद्र सिंह हर घर में किसी न किसी रूप में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते रहे हैं. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से 1977 में जनता पार्टी से ओमचंद, 1982 में कांग्रेस से भीखम राम, 1985 में कांग्रेस से नत्था सिंह ने चुनाव जीता. वहीं 1990 से 2017 तक अलग-अलग राजनीतिक दलों से मंत्री महेंद्र सिंह ने जीत का सिलसिला कायम रखा है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में यहां पर 57.68% वोट पड़े थे. मंत्री महेंद्र सिंह ने चंद्रशेखर को 11964 वोटों के मार्जिन से हराया था.

पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं रजत ठाकुर: वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मंत्री महेंद्र सिंह अपनी जगह बेटे रजत ठाकुर (rajat thakur vs chander shekhar )को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे. 45 साल के रजत के पास 7 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. रजत बीए पास हैं.

चौथी बार कांग्रेस से चंद्रशेखर लड़ रहे चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले 2007,2012 और 2017 में चंद्रेशखर चुनाव लड़ चुके हैं. तीनों ही बार इनको बीजेपी के महेंद्र सिंह ने हराया है. 49 साल के चंद्रशेखर के पास 41 लाख रुपये की संपत्ति है. चंद्रशेखर अंडर ग्रेजुएट हैं.

ये भी पढ़ें: सरकार चाहे किसी भी दल की हो...सोलन से जरूर बनते हैं मंत्री, जानें इतिहास

Last Updated :Nov 25, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.