सरकार के खिलाफ जनता में रोष और आक्रोश, सदन से सड़क तक उठाते रहेंगे जनहित के मुद्दे : जयराम ठाकुर

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 2:49 PM IST

Budget Session in Himachal

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को अपने मंडी दौरे के दौरान हिमाचल सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों को बजट सत्र में उठाएगी. सरकार के गलत फैसलों का विरोध किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. (Budget Session in Himachal) (Jairam thakur on Budget Session)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी: 14 मार्च से शुरू हो रहे प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. लेकिन सूबे में संस्थानों को डिनोटिफाई करने को लेकर भाजपा के आक्रामक रुख के चलते विधानसभा का बजट सत्र खूब हंगामेदार रहने की उम्मीद है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने मंडी दौरे के दौरान सोमवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में डिनोटिफाई किए गए संस्थानों का मुद्दा निश्चित रूप से विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा जनहित का मुद्दा है और इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के बाहर और अंदर दोनों जगह उठाया जाएगा. इसको लेकर शिमला में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और भाजपा के हस्ताक्षर अभियान के तहत इकट्ठा किए गए लोगों के लाखों हस्ताक्षर राज्यपाल को ज्ञापन के साथ सौंपें जाएंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में संस्थानों को डिनोटिफाई करने के बाद असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. जहां इस प्रकार की परिस्थितियों से सरकार को अपने तीसरे या चौथे वर्ष में गुजरना पड़ता है. लेकिन हिमाचल प्रदेश में 3 माह में ही परिस्थितियां बिगड़ चुकी हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि डी-नोटिफिकेशन को लेकर प्रदेश की जनता में रोष और आक्रोश है और सड़कों पर उतर कर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आक्रोश रैलियों के माध्यम से लोग अपने आप पहुंच कर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. लोगों के गुस्से का अंदाजा मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिला में भाजपा की हुई आक्रोश रैलियों में इकट्ठा हुए जनसमूह से लगाया जा सकता है.

ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर पूछे सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा पहली कैबिनेट में ओपीएस बहाली की गारंटी दी गई थी. लेकिन आज कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपने वादे से मुकर रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हर कैबिनेट में ऑफिस को लेकर बात की जा रही है. लेकिन कर्मचारियों को ओपीएस कब और कैसे मिलेगी इसके बारे में आज तक सरकार नहीं बता पाई है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग ओपीएस है, इसमें कर्मचारी किसी भी तरह हेरफेर नहीं चाहते हैं. सरकार कर्मचारियों की मांग को लेकर अभी तक ओपीएस नहीं दे पाई है.

ये भी पढ़ें: बजट से पहले आज राजधानी में सड़कों पर उतरेंगे सत्ता पक्ष और विपक्ष, राजभवन में दोनों लगाएंगे गुहार

Last Updated :Mar 13, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.