लाहौल में माइनस 15 तापमान में तांदी संगम में लगाई डुबकी, 2 युवकों ने किया साहसिक कारनामा

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:44 PM IST

Two Boys Swimming In Minus 15 Degree Temperature

Two Boys Swimming In Minus 15 Degree Temperature: हिमाचल के 2 युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान हैं. लोग दोनों युवकों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. लाहौल घाटी के गौशाल गांव के अमित और सुशील ने बर्फ की तैरती सिल्लियों के बीच संगम में डुबकी लगा कर अपनी मानसिक और शारीरिक क्षमता का परिचय दिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Tandi Sangam Video Viral)

लाहौल में माइनस 15 तापमान में तांदी संगम में लगाई डुबकी.

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों से बर्फबारी के बाद जहां पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. तो वहीं, रोजाना तापमान भी माइनस में जा रहा है. ऐसे में कड़ाके की ठंड के चलते लोगों का जीवन भी प्रभावित हुआ है और माइनस तापमान के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन -15 तापमान में लाहौल घाटी के दो युवकों ने तांदी संगम में डुबकी लगाई.

वहीं, युवकों के इस साहस की स्थानीय लोगों के द्वारा भी प्रशंसा की जा रही है. लाहौल घाटी में चंद्रा एवं भागा नदी के संगम स्थल तांदी में दोनों युवकों ने -15 तापमान में बर्फीले पानी में डुबकी लगाकर यह कारनामा पेश किया है. लाहौल घाटी के गौशाल गांव के अमित और सुशील ने बर्फ की तैरती सिल्लियों के बीच संगम में डुबकी लगा कर अपनी मानसिक और शारीरिक क्षमता का परिचय दिया है.

लाहौल घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड के चलते आम लोग ठंडे पानी से नहा नहीं पाते हैं. घरों में बाल्टी में रखा पानी कुछ ही घंटों में जम जाता है. ऐसे में इन 2 युवकों ने तांदी संगम में डुबकी लगा कर चौंकाने वाला काम किया है. डुबकी लगाने वाले सुशील भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि दूसरा युवक अमित हिमाचल लोक निर्माण विभाग में तैनात है.

स्थानीय निवासी मोहनलाल, रतन चंद का कहना है कि मकर सक्रांति के अवसर पर भी यहां पर युवाओं के द्वारा पवित्र संगम स्थल में बर्फीले पानी के बीच स्नान किया जाता है. ऐसे में यहां के युवा- तापमान में भी डुबकी लगाकर साहस का परिचय दे रहे हैं. इन दिनों घाटी में कड़ाके की ठंड है और अधिकतर पेयजल स्त्रोत भी जम गए हैं चंद्रभागा नदी का पानी भी अधिकतर जम चुका है.

ये भी पढ़ें- Cold Wave Alert in North India: उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, शिमला से ठंडा दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.