गजब का जुनून: काजा में 2 फीट बर्फबारी के बीच पैदल स्कूल पहुंची छात्राएं, देखें वीडियो

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:51 PM IST

Girl students reached school amid snowfall

लाहौल स्पीति बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लेकिन इस बीच भी काजा स्कूल की छात्राओं का स्कूल जाने का जज्बा कम नहीं हुआ. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी बर्फबारी के बीच भी छात्राएं स्कूल जा रही हैं. शिक्षा के प्रति ये जुनून काबिले तारीफ है. (snowfall in Kaza) (snowfall in lahaul spiti) (kaza school girls) (Girl students reached school amid snowfall)

बर्फबारी के बीच भी पैदल स्कूल पहुंची छात्राएं

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में बीते 2 दिन जमकर बर्फबारी हुई है. पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी है. जिले के काजा उपमंडल की बात करें तो यहां पर भी 2 फीट से अधिक बर्फबारी हुई है. जिससे घाटी का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपमें भी जोश भर देगा. काजा स्कूल की छात्राएं भारी बर्फबारी के बीच भी पैदल चलकर स्कूल पहुंची. शिक्षा का जुनून भी बर्फबारी के बीच कम नहीं हुआ और बर्फबारी के बीच छात्राएं पैदल चलकर काजा स्कूल पहुंची.

बर्फबारी भी नहीं रोक पाई शिक्षा का रास्ता: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तैनात सहायक लोक संपर्क अधिकारी अजय बनयाल ने एक वीडियो अपनी प्रोफाइल पर साझा किया है. जिसमें बर्फबारी के बीच भी छात्राएं पैदल स्कूल की ओर रवाना हो रही है. काजा उपमंडल में छात्राओं के लिए एकमात्र सरकारी छात्रावास है. जहां पर काजा उपमंडल के विभिन्न इलाकों से 60 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. ऐसे में बर्फबारी भी शिक्षा के प्रति बेटियों का जुनून कम नहीं कर पाई है.

शिक्षा का जुनून भी बर्फबारी के बीच कम नहीं हुआ
शिक्षा का जुनून भी बर्फबारी के बीच कम नहीं हुआ

बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां: बीते दिन हुई बर्फबारी के चलते जहां स्पीति घाटी में सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है तो वहीं, कई इलाकों में बिजली भी गुल है. भारी बर्फबारी के बाद अब लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम साफ होने की स्थिति में अब सड़कों से बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि घाटी में 2 दिनों तक बर्फबारी हुई है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों को बहाल करें और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करें. ताकि आम जनता को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी से कई सड़क मार्ग बंद हैं
लाहौल स्पीति में बर्फबारी से कई सड़क मार्ग बंद हैं

चार दिन मौसम रहेगा साफ: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में चार दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं निचले व मैदानी कई भागों में 1 व 2 फरवरी को सुबह शाम धुंध छाए रहने व शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में 4 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. हालांकि 1 फरवरी को एक-दो स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फ'भारी', चांदी की तरह चमकती बर्फ से लकदक पहाड़, जनजीवन अस्त व्यस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.