चंद्रा नदी की खतरनाक लहरों से खेलेंगे सैलानी, राफ्टिंग का ट्रायल रहा सफल

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 3:20 PM IST

rafting-trial-was-successful-in-lahaul-spitis-chandra-river

स्थानीय युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आज लाहौल स्पीति की चंद्रा नदी में राफ्टिंग का एक निजी कंपनी ने सफल ट्रायल किया. राफ्टिंग का वीडियो पर्वतारोहण संस्थान मनाली को सौंपा जाएगा. प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद पर्यटकों को राफ्टिंग करवाने के लिए यह नई साइट बन जाएगी.

लाहौल-स्पीति : लाहौल घाटी में बहने वाली सदानिरा चंद्रा नदी की लहरों से जल्द सैलानी खेल सकेंगे. जोखिम भरे साहसिक खेल रिवर राफ्टिंग जल्द यहां शुरू हो सकेगा. प्रशासन द्वारा शुक्रवार को नदी में करवाया गया रिवर राफ्टिंग का ट्रायल सफल रहा. लाहौल-स्पीति की एक एडवेंचर कंपनी ने नदी में राफ्टिंग की.

इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी भी की गई है. जिसे प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा. रिवर राफ्टिंग के लिए किए गए इस ट्रायल में एडवेंचर कंपनी के चार गाइड व छह अन्य लोग मौजद रहे और निजी तौर पर पहली बार नदी में राफ्टिंग हुई. इससे पहले यहां एक्सपीडिशन के दौरान ही राफ्टर उतरे हैं.

वीडियो.

गौरतलब है कि अटल टनल बनने के बाद घाटी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देकर घाटी में स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे. एडवेंचर कंपनी के संचालक टशी ने बताया कि घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए चंद्रा नदी में राफ्टिंग करवाई जाएगी. घाटी में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से ट्रायल किया गया. ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा और मूलिंग पुल से लेकर तांदी संगम तक करीब ढाई किलोमीटर स्ट्रैच में ट्रायल किया गया.

उन्होंने बताया कि ट्रायल की वीडियोग्राफी प्रशासन और पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अधिकारियों को सौंपी जाएगी. इसके बाद संस्थान के एक्सपर्ट साइट का निरीक्षण करेंगे. प्रशासनिक अनुमति मिलते ही पर्यटकों को राफ्टिंग करवाने के लिए यह नई साइट बन जाएगी. उनके अनुसार पहली बार चंद्रा नदी में निजी तौर पर ट्रायल हुआ. इससे पहले यहां सिर्फ सेना के एक्सपीडिशन हुए हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: जल्द ही UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में जुड़ेगी कुल्लू घाटी

Last Updated :Sep 3, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.