माइनस 20 डिग्री तापमान में कर्तव्य पथ पर डटे कर्मचारी, काजा में भारी हिमपात के बीच बहाल की पेयजल आपूर्ति

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:39 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 12:33 PM IST

Snowfall in Kaza

जनजातीय क्षेत्र स्पीति में माइनस तापमान के बीच किसी काम को अंजाम देना आसान नहीं है, लेकिन जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने काजा में ठंड के कारण जमी पेयजल की पाइपों को बहाल कर ये साबित कर दिया है कि वो अपनी ड्यूटी के प्रति कितने ईमानदार हैं. बता दें कि काजा में इन दिनों माइनस 20 तापमान चल रहा है. जिस कारण पानी की पाइपें जाम हो जाती हैं. लेकिन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के आपसी सहयोग के चलते जल आपूर्ति बहाल की जा रही है. (weather in himachal) (minus temperature in Kaza) (water problem due to snowfall in Kaza) (Weather forecast in Himachal)

काजा में माइनस तापमान के बीच पेयजल आपूर्ति बहाल करते कर्मचारी

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बात अगर लाहौल स्पीति जिले की करें तो यहां तापमान माइनस में चल रहा है. यहां कितनी ठंड होगी इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां पेयजल की पाइपें जम गई हैं. चारों ओर बर्फबारी के बीच भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. लेकिन इतनी ठंड में भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.

माइनस तापमान के चलते जमे पानी के स्रोत
माइनस तापमान के चलते जमे पानी के स्रोत (साभार अजय बन्याल, एपीआरओ काजा)

माइनस तापमान में जमी पेयजल पाइपें: हिमाचल प्रदेश में सबसे ठंडे क्षेत्र स्पीति के काजा में माइनस 20 डिग्री तापमान चल रहा है. जिस कारण पेयजल की पाइपें जाम हो रही हैं. लेकिन जल शक्ति विभाग के कर्मी जनता को पानी मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत हैं. पेयजल स्रोत से पाइप के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जा रहा है. स्पीति घाटी में माइनस तापमान के बीच हर दिन पाइप जाम हो रही है और पाइप को बहाल करने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

माइनस तापमान के कारण पानी के स्रोत जम गए हैं
माइनस तापमान के कारण पानी के स्रोत जम गए हैं

जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौंसले को सलाम: मंगलवार को भी पेयजल आपूर्ति की पाइप कई जगह से जम गई थी. ऐसे में जल शक्ति विभाग के कर्मियों ने आग का सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल की है. स्पीति में तापमान माइनस 20 के आसपास चल रहा है फिर भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों के हौंसले और हिम्मत के चलते पानी की आपूर्ति हो पा रही है. वहीं, इन सब में स्थानीय लोग भी विभागीय कर्मचारियों का साथ दे रहे हैं.

27 जनवरी तक हिमाचल में मौसम खराब
27 जनवरी तक हिमाचल में मौसम खराब (साभार अजय बन्याल, एपीआरओ काजा)

प्रशासन ने भी की कर्मचारियों की तारीफ: जल शक्ति विभाग के एसडीओ बुद्धि चंद के नेतृत्व में कर्मी थुप्तन, सोनम, सुनील, हिशे डोलमा पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. वहीं, काजा के एडीसी अभिषेक वर्मा ने सभी कर्मियों के कार्य को सराहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी जल शक्ति विभाग के कर्मियों और एक्सईन मनोज नेगी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है.

काजा में माइनस तापमान से जनजीवन प्रभावित
काजा में माइनस तापमान से जनजीवन प्रभावित (साभार अजय बन्याल, एपीआरओ काजा)

27 जनवरी तक सताएगा मौसम: प्रदेश में 27 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में अभी मौसम और सताएगा. वहीं, प्रदेश के निचले इलाके भी शीतलहर की चपेट में हैं. कड़कड़ाती ठंड की वजह से लोगों के काम काज भी प्रभावित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Paragliding in Kullu: पैराग्लाइडिंग से पहले इन बातों का रखें ख्याल, छोटी सी लापरवाही जिंदगी पर पड़ सकती है भारी

Last Updated :Jan 25, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.