Paragliding in Kullu: अब पीज से ढालपुर के लिए उड़ेंगे मानव परिंदे, पर्यटन को लगेंगे पंख

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:17 PM IST

Paragliding site in Kullu

कुल्लू में पर्यटन को पंख देने के लिए कुल्लू-पीज पैराग्लाइडिंग साइट को शीघ्र शुरू किया जाएगा. इसके लिए साइट का चयन कर लिया गया है. पैराग्लाइडिंग शुरू होने से यहां पर कारोबार भी तेज होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. (Kullu Peej Paragliding Site)

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग

कुल्लू: अब कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी पैराग्लाइडिंग होगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने पीज में साइट का चयन किया है और अब जल्द ही इस साइट से ढालपुर के लिए मानव परिंदे उड़ान भरेंगे. साइट का निरीक्षण करने के दौरान विधायक सुंदर ठाकुर भी मौजूद रहे. इसके बाद ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू प्रशासन के द्वारा मंगलवार को पीज-ढालपुर पैराग्लाइडिंग साइट का निरीक्षण किया और इसका सफल ट्रायल भी किया गया है. (Kullu Peej Paragliding Site)

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुल्लू-पीज पैराग्लाइडिंग साइट को शीघ्र शुरू किया जाएगा और यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पैराग्लाइडिंग शुरू होने से विधानसभा क्षेत्र में भी पर्यटक आएंगे और यहां पर कारोबार भी तेज होगा. वहीं, आने वाले दिनों में पर्यटन की दृष्टि से भी इस विधानसभा क्षेत्र में कई अन्य कार्यों को पूरा किया जाएगा और यहां पर रोपवे बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल को ग्रीन हिमाचल बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों का अधिक इस्तेमाल होगा और कुल्लू से मनाली तक 18 चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे. (PC of MLA Sunder Thakur in kullu)

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में विकास कार्य को भी अब तेज गति दी जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 1 जनवरी को मनाली आ रहे हैं. मनाली में भी जिला कुल्लू के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें भूतनाथ पुल का मुद्दा भी प्रमुखता के साथ रखा जाएगा. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अब विकास कार्य कागजों में नहीं होंगे. बल्कि उन्हें धरातल पर उतारा जाएगा. इसके लिए अब प्रदेश सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. (MLA Sunder Thakur on Development work in Kullu)

ये भी पढ़ें: Tourist Places in Himachal: हिमाचल की इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर नए साल को बनाएं यादगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.