कुल्लू में पैराग्लाइडिंग कोर्स के नाम पर बांटे नकली सर्टिफिकेट, 2 लोग गिरफ्तार
Updated on: Jan 23, 2023, 4:37 PM IST

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग कोर्स के नाम पर बांटे नकली सर्टिफिकेट, 2 लोग गिरफ्तार
Updated on: Jan 23, 2023, 4:37 PM IST
जिला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग कोर्स के नाम पर नकली सर्टिफिकेट बांटे गए हैं. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. अकेले कुल्लू जिले में ही इन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट बांटकर करीब 2 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए. क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर... (paragliding course in Kullu) (fake certificate of paragliding course)
कुल्लू: जिला कुल्लू में पैराग्लाइडिंग कोर्स के नाम पर नकली सर्टिफिकेट बांटने का मामला सामने आया है. तो वहीं, पुलिस की टीम ने भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी उत्तराखंड का रहने वाला है तो वहीं, दूसरा आरोपी स्थानीय है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि उन्होंने इस कोर्स के नाम पर किन किन युवकों को यह सर्टिफिकेट बांटे हैं. वहीं, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने भी इस पूरे प्रकरण में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
इस तरह हुआ मामले का खुलासा: मिली जानकारी के अनुसार इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब एक शख्स के द्वारा 30 से 35 हजार रुपए में ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की बात अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद माउंटेन इंस्टीट्यूट की टीम ने उस व्यक्ति को दबोच लिया और कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला को मौके पर बुला लिया. एसडीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए. कुल्लू पुलिस के सामने इसी शख्स ने बताया कि उसने कुल्लू में अब तक 70 से ज्यादा लोगों को इस तरह पैसे लेकर सर्टिफिकेट बांटे हैं.
25-25 हजार में बांटे सर्टिफिकेट: एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा लिया है और इसे लेकर पुलिस को शिकायत भी दे दी गई है. कुल्लू पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्यटन विभाग को भी उक्त शख्स के खिलाफ शिकायत करने और जांच करने को कहा गया है. गौर रहे कि पकड़े गए शख्स ने जो फर्जी सर्टिफिकेट बांटे हैं उससे जुड़ा कोर्स मनाली का अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान करवाता है. एक सप्ताह से 15 दिन तक के इस कोर्स की फीस 50 हजार रुपए है. पकड़े गए आरोपी ने इस कोर्स के फर्जी सर्टिफिकेट 25-25 हजार रुपए में पैराग्लाइड पायलटों को दे दिए. अकेले कुल्लू जिले में ही इन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट बांटकर करीब 2 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए.
पुलिस कर रही मामले की जांच: एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि इस मामले में उत्तराखंड के एक व्यक्ति के साथ-साथ एक लोकल आदमी को भी गिरफ्तार किया गया है. अब जांच की जाएगी कि इन लोगों ने और कहां-कहां इस तरह के सर्टिफिकेट बांटे. गिरफ्तारी के समय इनसे कुछ खाली सर्टिफिकेट भी मिले हैं. मामला छानबीन के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार, सुक्खू सरकार पर बोला हमला
