कुल्लू हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है यहां पुलिस ने 28 ग्राम हेरोइन के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है दरअसल नारकोटिक्स टीम ने भी भुंतर हवाई अड्डा के पास से एक युवक के कब्जे से 28 ग्राम हेरोइन बरामद की है नारकोटिक्स पुलिस की टीम ने हेरोइन अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है नारकोटिक्स पुलिस की टीम ने मामले की पुष्टि की है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है28 ग्राम हेरोइन बरामद बता दें कि जिला कुल्लू में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कारवाई लगातार जारी है नारकोटिक्स टीम ने भी भुंतर हवाई अड्डा के पास से एक हेरोइन तस्कर को 28 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है वही अब आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है आरोपी की पहचान आकाश निवासी शाडा वाई के रूप में हुई हैबीते दिन भी पधर के इलाके से दो जगह पर टीम के द्वारा दो लाख से अधिक अफीम के पौधों को नष्ट किया था शक के आधार पर भुंतर हवाई अड्डा के पास से 28 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर भुंतर पुलिस के हवाले कर दिया गया है हेमराज वर्मा डीएसपी एएनटीएफ एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा Hemraj Verma DSP ANTF ने बताया कि जब नारकोटिक्स की टीम भुंतर एयरपोर्ट के साथ लगते इलाके की गश्त कर रही थी तो वहां पर एक युवक खड़ा हुआ था टीम को देखकर युवक घबरा गया और टीम को युवक की गतिविधि पर भी शक हुआ शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की गई टीम ने तुरंत आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया और अब उसे भुंतर पुलिस के हवाले कर दिया गया है वही टीम के द्वारा पहाड़ी इलाको का भी निरीक्षण किया जा रहा है ताकि दुर्गम इलाकों में जो चरस व अफीम की खेती की गई है उसे टीम के द्वारा नष्ट किया जा सकेये भी पढ़ें Kullu News बजौरा में 46 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता