Kullu News: बजौरा में 46 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता
Published: May 18, 2023, 3:09 PM


Kullu News: बजौरा में 46 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता
Published: May 18, 2023, 3:09 PM

जिला कुल्लू के बजौरा में 2 लोगों को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को को अब कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...
कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस की टीम ने गाड़ी में सवार दो लोगों के कब्जे से 46 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम बजौरा रोपा सड़क मार्ग पर गश्त कर रही थी. तो उसी दौरान एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. पुलिस टीम को देखकर गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति पूरी तरह से घबरा गए. ऐसे में जब पुलिस की टीम ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 46 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. हेरोइन के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चालक आशीष कुमार निवासी लाहट जिला चंबा, बलविंदर सिंह निवासी राज नगर जालंधर पंजाब के रूप में हुई है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, अब आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अब उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह हेरोइन खरीद कर लाए थे और कुल्लू में किसे सप्लाई करने के लिए जा रहे थे, ताकि जिला कुल्लू से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.
