हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस, पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 5:21 PM IST

विश्व पर्यटन दिवस

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University of Himachal Pradesh) द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एंटरप्रेन्योर एग्जीबिशन के साथ की गई. इस प्रदर्शनी में 13 लघु उद्यमियों ने भाग लिया. जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफोसर एसपी बंसल ने किया. पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश (Central University of Himachal Pradesh) द्वारा विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2022) के उपलक्ष पर आज विश्वविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया (World Tourism Day celebrated CU Himachal) गया. कार्यक्रम की शुरुआत एंटरप्रेन्योर एग्जीबिशन के साथ की गई. इस प्रदर्शनी में 13 लघु उद्यमियों ने भाग लिया. जिसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफोसर एसपी बंसल द्वारा किया गया. इन प्रदर्शनियों के माध्यम से लघु उद्यमियों द्वारा हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया गया.

इसी के साथ आज विश्वविद्यालय में स्टेकहोल्डर वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया. जिसमें लगभग 19 स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया और हिमाचल में पर्यटन को बढ़ाने के विषय में चर्चा की. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पिछले सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. आज इसी मौके पर विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पिछले 1 सप्ताह में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए.

केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस.

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए नेशनल क्विज प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई तमिलनाडु से विवेक ठाकुर व प्रीतम पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था. जिन्हें 10 हजार की राशि दे कर सम्मानित किया गया. वहीं, पर्यटन विभाग द्वारा वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के इकोनॉमिक्स विभाग की तनवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफोसर एसपी बंसल मुख्य अतिथि व आरती वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसपी बंसल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन हमें मिल कर इन्हें खोजना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में कोविड की वजह से पर्यटन उद्योग में काफी परेशानियां आई हैं. लेकिन अब समय है कि हमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए तरीके ढूंढने चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय का पर्यटन विभाग भी इसके लिए कार्यरत है और इसीलिए बहुत जल्द विश्वविद्यालय द्वारा टूरिज्म लैब व म्यूजियम की शुरुआत की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मनाली से महेंद्र ठाकुर ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.