Paragliding Pre World Cup 2023: नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का शुभारंभ, देश-विदेश के 97 पैराग्लाइडर्स ले रहे हिस्सा
Published: Nov 13, 2023, 6:41 PM


Paragliding Pre World Cup 2023: नरवाणा में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का शुभारंभ, देश-विदेश के 97 पैराग्लाइडर्स ले रहे हिस्सा
Published: Nov 13, 2023, 6:41 PM

Paragliding Pre World Cup Dharamshala: कांगड़ा जिले के धर्मशाला के नरवाणा में 13 नवंबर को एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आगाज हो गया. बता दें कि धर्मशाला में पहली बार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 13 नवंबर को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ हो गया. 13 से 17 नवंबर तक आयोजित हो रहे पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का उद्घाटन धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया. यही नहीं विधायक ने टेक ऑफ साइट से टेंडम फ्लाइट करते हुए लैंडिंग साइट पर लैंड किया. इस दौरान विधायक ने कहा 97 से अधिक पैराग्लाइडर्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है. हमारा प्रयास है कि आने वाले दिनों में धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाए.
दरअसल, नरवाणा में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप का आगाज सोमवार को हुआ. इस प्रतियोगिता के भाग ले रहे पायलटों ने कहा कि इससे सुरक्षित साइटस नहीं देखी, इन सब खूबियों को देखते हुए यहां पर क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप करवाना आसान रहेगा. वहीं, विधायक सुधीर शर्मा ने कहा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए अगले वर्ष तक प्रयास करेंगे. टेक ऑफ से लैंडिंग साइट सामने नजर आती है, इसलिए इसे सुरक्षित साइट कहा जा रहा है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि रेस्क्यू के लिए पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीम आई है, संस्थान के डायरेक्टर स्वयं यहां आए हैं, एयर रेस्क्यू के लिए इंडियन आर्मी की टीम भी आई है आर्मी और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी इस तरह के आयोजन होते हैं, वहां हर प्रकार का रोजगार मिलता है और साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है. जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं और आने वाले दिनों में इस तरह के इवेंटस से कांगड़ा में बड़ा बदलाव आने वाला है.
ये भी पढ़ें: Paragliding Pre World Cup 2023: धर्मशाला में 13 नवंबर से पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप, 5 देशों के 65 पायलट ने कराया रजिस्ट्रेशन
