कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर बोले पवन काजल, जारी रहेगा विरोध, चाहे दल कोई भी हो

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 3:40 PM IST

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर पवन काजल

कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Pawan Kajal on Kangra airport expansion) को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं. काजल ने कहा कि वो जब तक कांगड़ा में हैं, हमेशा गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार का विरोध करते रहेंगे. चाहे दल कोई भी क्यों न हो. उन्होंने कहा कि मेरा विरोध विकास से नहीं बल्कि यहां सालों से स्थापित कारोबारियों के उजड़ने का है. पढ़ें पूरी खबर...

कांगड़ा: कांगड़ा के विधायक पवन काजल (MLA Kangra Pawan Kajal) ने गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं. काजल ने कहा कि वो जब तक कांगड़ा में हैं, हमेशा गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार का विरोध करते रहेंगे. चाहे दल कोई भी क्यों न हो. उन्होंने कहा कि मेरा विरोध विकास से नहीं बल्कि यहां सालों से स्थापित कारोबारियों के उजड़ने का है. यहां जो परिवार बार-बार विस्थापित होकर बसे हैं, उनके फिर से उजड़ने का है. इसलिए जब मैं कांग्रेस में था, तब भी इसका विरोध करता था और आज भाजपा में भी इसका विरोध कर रहा हूं.

कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण (Pawan Kajal on Kangra airport expansion) से सैकड़ों कनाल किसानों की उपजाऊ भूमि जद में आएगी. जिससे कि इन गरीब किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा. साथ ही इससे उनकी पुनर विस्थापन भी होगी. इसके अलावा बरसों से अपनी रोजी रोटी कमा रहे सैकड़ों दुकानदार भी उजड़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनका विरोध कभी भी एयरपोर्ट विस्तारीकरण (Kangra airport expansion) को लेकर नहीं रहा है. बल्कि उन्हें लोगों की चिंता है.

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर बोले पवन काजल.

विधायक ने कहा कि यदि एयरपोर्ट विस्तारीकरण किया ही जाना है, तो कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही सैकड़ों कनाल बंजर भूमि है. जिस पर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा सकता है. विधायक पवन काजल ने कहा कि उनकी ओर से लगातार सुझाव दिया जा रहा है कि गग्गल एयरपोर्ट को फ्लाइंग स्कूल में तब्दील करके बौड़ कुआलू में सैकड़ों एकड़ बंजर जमीन पर एयरपोर्ट बनाया जाए. वहां न तो किसी का कारोबार उजड़ेगा और न ही किसी की रिहायश को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर एयरपोर्ट यहां बनया जाता है तो इससे जनता को भी लाभ होगा. वहीं, सैकड़ों लोगों को रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भाजपा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.