पौंग डैम में डूबे मानगढ़ निवासी का शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेजा

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 6:10 PM IST

Dead body of Mangarh resident found submerged in Pong Dam

शुक्रवार शाम को चार दोस्त बनूडी के समीप पौंग झील के किनारे घूमने आए थे व इस दौरान एक युवक राकेश कुमार निवासी मानगढ़ पुलिस थाना फतेहपुर का पैर फिसलने से पौंग झील में गिरने से डूब गया था. जिसकी तलाश में शनिवार को प्रशासन व स्थानीय लोग सुबह से देर रात तक जुटे रहे, लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हुआ. वहीं, रविवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई तो युवक का शव उसी जगह के आसपास पानी पर तैरता हुआ नजर आया. जिसे निकालकर धर्मशाला पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया.

फतेहपुर/कांगड़ा: शुक्रवार देर शाम थाना देहरा की संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैल के गांव बनूडी के समीप पौंग झील में डूबे युवक राकेश कुमार का शव रविवार सुबह पानी पर तैरता हुआ मिला.

ज्ञात रहे कि शुक्रवार शाम को चार दोस्त बनूडी के समीप पौंग झील के किनारे घूमने आए थे व इस दौरान एक युवक राकेश कुमार निवासी मानगढ़ पुलिस थाना फतेहपुर का पैर फिसलने से पौंग झील में गिरने से डूब गया था. जिसकी तलाश में शनिवार को प्रशासन व स्थानीय लोग सुबह से देर रात तक जुटे रहे, लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हुआ.

वहीं, रविवार सुबह जब दोबारा तलाश शुरू की गई तो युवक का शव उसी जगह के आसपास पानी पर तैरता हुआ नजर आया. जिसे निकालकर धर्मशाला पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. पोलियां पंचायत के पूर्व प्रधान कुलविंदर सिंह ने बताया कि राकेश ढाबा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है.

घटनास्थल क्षेत्र की पंचायत रेल के प्रधान रमेश चंद ने बताया उन्हें शुक्रवार शाम को राकेश के दोस्त लक्की का फोन आया था उसने बताया कि उनका दोस्त पांव फिसलने से पौंग डैम के गहरे पानी में गिर गया है. घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस चौकी टैरेस को दी गई. पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने कारण कुछ भी पता नहीं लग पाया.

शनिवार को फिर पुलिस की टीम युवक के परिजनों को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश शुरू की साथ ही स्थानीय गोताखोर भी बुलाए थे, लेकिन शव नहीं मिला. वहीं,आज सुबह शव बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रेरक: दृष्टिबाधित ने माता-पिता के कठिन परिश्रम से पाया मुकाम, IAS बने उमेश ने बताया सफलता का राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.