David Warner Post on Dharamshala Cricket Stadium: डेविड वॉर्नर ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर की साझा, फैंस से पूछा ये सवाल

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:22 PM IST

David Warner Post on Dharamshala Cricket Stadium

David Warner Post on Dharamshala Cricket Stadium: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर भी धर्मशाला स्टेडियम के कायल हैं. उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट लिखी और फैंस से एक सवाल पूछा. वार्नर ने पूछा कि मैं इस जगह पर फिर से जाने के लिए उत्सुक हूं, क्या आप इस मैदान का नाम बता सकते हैं?

शिमला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम की सुंदरता का हर कोई कायल है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. आम लोगों के अलावा, खास लोग भी यहां की सुंदरता के दीवाने हैं. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर भी धर्मशाला स्टेडियम के कायल हैं. उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट लिखी और फैंस से एक सवाल पूछा. वार्नर ने पूछा कि मैं इस जगह पर फिर से जाने के लिए उत्सुक हूं, क्या आप इस मैदान का नाम बता सकते हैं?

वहीं, डेविड वॉर्नर की इस पोस्ट पर फैंस ने प्रतिक्रियाएं दीं. साथ ही बताया कि यह तस्वीर हिमाचल के धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की है. लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किए और कहा कि वे इंतजार कर रहे हैं कि कब डेविड वॉर्नर भारत आएं और वे धर्मशाला में इस क्रिकेटर को एक्शन में देखें. (David Warner Post on Dharamshala Cricket Stadium) (Dharamshala Cricket Stadium) (India vs Australia Test Series) (David Warner Dharamshala Stadium Post) (hpca stadium dharamshala)

दरअसल, फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की भारत का दौरा करेगी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से होना है. यह मैच धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. बता दें कि हिमाचल के धर्मशाल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत की पहले भी भिड़ंत हो चुकी है. 25 मार्च 2017 में धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी. धर्मशाला में अब तक एक ही टेस्ट मैच खेला गया है. हालांकि, यहां पर वनडे और टी-20 के मुकाबले हुए हैं. (india australia test series 2023) (india australia match in dharamshala)

ऐसी होगी नई आउटफील्ड: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पुरानी आउटफील्ड उखाड़ कर नई आउटफील्ड तैयार की गई है. इसमें मैच के दौरान बारिश कोई बाधा न बने, इसके लिए एडवांस सब एयर सिटस्म लगाया गया है. जो बारिश के बाद मैदान को करीब 15 से 20 मिनट में सूखाकर खेलने के लिए तैयार कर देगा. साथ ही मैदान में नई घास भी लगाई गई है. गौरतलब है कि स्टेडियम में 23 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. धौलाधार की वादियों में बना यह स्टेडियम दुनिया के सबसे सुंदर वेन्यू में से एक है.

ये भी पढ़ें- कुलदीप पठानिया कांगड़ा बैंक के चेयरमैन नियुक्त, अधिसूचना जारी

Last Updated :Jan 11, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.