हमीरपुर के 'श्रेष्ठ केंद्रों' को मिले लैपटॉप, 2500 बच्चों को अनुराग ठाकुर ने बांटे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमारा संकल्प, हमारा प्रयास, सबको शिक्षा, सबका विकास का नारा देते हुए आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हर गांव को डिजिटल एक से श्रेष्ठ केंद्र देने की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने 140 एक से श्रेष्ठ केंद्रों के अध्यापकों को लैपटॉप दिए. जबकि, 2500 बच्चों को स्कूल बैग कम स्टडी टेबल बांटे गए.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

हमीरपुर: एक से श्रेष्ठ केंद्रों के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को वीरवार को हमीरपुर में सम्मानित किया. हमीरपुर पुलिस लाइन ग्राउंड दोसड़का में आयोजित कार्यक्रम में हमीरपुर संस्था क्षेत्र के 6000 लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र एक से श्रेष्ठ केंद्रों के अध्यापक विद्यार्थी और विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे. कार्यक्रम में अध्यापकों को लैपटॉप और विद्यार्थियों को स्टडी कम टेबल तथा कंबल भी वितरित किए गए.

एक से श्रेष्ठ अनुराग सिंह ठाकुर की पहल है, जिसके तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. वर्तमान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 140 पंचायतों में ,'एक से श्रेष्ठ' केंद्र संचालित हैं. जहां 2500 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है और पंचायत स्तर पर रोज़गार के अवसर भी दिए जा रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल.
अनुराग ठाकुर ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग कम स्टडी टेबल.

'एक से श्रेष्ठ' केंद्रों में बच्चों को पढ़ाई-लिखाई की सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे किताबें, कॉपी, व्हाइट बोर्ड, स्टेशनरी प्रदान की जाती हैं. बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें प्रतिदिन प्रोटीन शेक भी दिया जाता है. वीरवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी 140 केंद्रों के अध्यापकों को लैपटॉप देकर उन्हें सम्मानित किया और एक से श्रेष्ठ डिजिटल कक्षा की शुरआत की.

हमीरपुर के 'श्रेष्ठ केंद्रों' को मिले लैपटॉप.
हमीरपुर के 'श्रेष्ठ केंद्रों' को मिले लैपटॉप.

अनुराग ठाकुर ने सभी अध्यापकों को शिक्षा में आधुनिकता को अपनाने का आग्रह करते हुए बच्चों के सम्पूर्ण विकास की और ध्यान देने को कहा. सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए अनुराग ठाकुर ने लगभग 2500 बच्चों को स्कूल बैग एवं स्टडी टेबल भेंट करी और पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया.

बच्चों से बात करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
बच्चों से बात करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा, उन्हें मिलने वाला सही माहौल, काफी हद तक यह निर्धारित करता है कि वह व्यक्ति अपने भविष्य में क्या बनेगा और उसका व्यक्तित्व कैसा होगा. हिमाचल में रोजगार, पलायन और अर्थव्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान केवल बच्चों को सही शिक्षा दे कर ही किया जा सकता है. एक से श्रेष्ठ योजना भारत की समृद्ध गुरू शिष्य परंपरा पर आधारित है. एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम हमारे समाज के हर बच्चे के सम्मान आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक प्रयास है.

ये भी पढे़ं: शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड, वक्फ बोर्ड का स्टेट ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.