'हुनर से शिखर' के तहत पूर्व CM धूमल ने महिलाओं को वितरित किए ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और टूलकिट

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:15 PM IST

Prem Kumar Dhumal distribute training certificate

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में हुनर से शिखर के तहत लगभग 650 महिलाओं और बेटियों के लिए पंचायत स्तर पर नि:शुल्क ब्यूटीशियन कोर्स करवाए गए. जिन्हें आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और टूलकिट प्रदान की गई. (Prem Kumar Dhumal distribute training certificate) (Prem Kumar Dhumal distribute toolkit to women)

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की पहल से हुनर से शिखर के अंतर्गत हमीरपुर क्षेत्र में महिलाओं और बेटियों के लिए पंचायत स्तर पर नि:शुल्क ब्यूटीशियन कोर्स करवाए गए हैं. इस पहल के अंतर्गत सुजानपुर से लगभग 650 के करीब महिलाओं ने ब्यूटी वेलनेस की नि:शुल्क ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा किया है. आज इन सभी प्रशिक्षुओं को सुजानपुर में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एवं टूलकिट प्रदान की.

पहले इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पहुंचना था, लेकिन राजधानी दिल्ली में व्यस्तता के चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से यहां अपनीउपस्थिति दर्ज करवाई और महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वह घर परिवार का ख्याल रखने के साथ-साथ घर पर बैठकर ही रोजगार प्राप्त कर सकें.

Prem Kumar Dhumal distribute training certificate.
सीएम प्रेम कुमार धूमल ने महिलाओं को वितरित की टूलकिट.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम में आना था, लेकिन वह आवश्यक कार्य के चलते बीते कल ही जिले से वापस चले गए, लेकिन आने वाले दिनों में जल्द ही इस तरह का कार्यक्रम फिर से आयोजित होगा और वह उसमें पहुंचकर सीधा लोगों से जुड़ेंगे. उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली महिलाओं-बहनों से आह्वान किया कि जो प्रमाण पत्र टूलकिट उन्हें मिल रही है इसे वह घर पर सजा कर ना रखें.

इन टूलकिट और ट्रेनिंग के जरिए रोजगार के अवसर पैदा करें, ताकि उनके द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह धरातल पर उतर कर फलीभूत हो सके. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाए गए इन कार्यक्रमों की तारीफ की. कार्यक्रमों का फायदा ले रही महिलाओं और बेटियों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार घर पर उपलब्ध हो सके इसके लिए तमाम योजनाएं चलाई गई हैं.

Prem Kumar Dhumal distribute training certificate.
सीएम प्रेम कुमार धूमल ने महिलाओं को वितरित किए ट्रेनिंग सर्टिफिकेट.

महिलाएं बेटियां इनका फायदा ले आगे बढ़े तभी ये योजनाएं कामयाब होगी. उन्होंने कहा कि मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं आज पूरे देश में लागू हो रही हैं. पीएम मोदी द्वारा ये योजनाएं शुरू की गई हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण सांसद खेल महाकुंभ है जो सबसे पहले अनुराग ठाकुर के प्रयासों से जिला हमीरपुर में शुरू हुआ था और अब पूरे देश में इसे आयोजित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: KULLU: सड़क सुविधा के अभाव में जिंदगी की जंग, बर्फबारी के बीच 8 KM पीठ पर उठाकर महिला को पहुंचाया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.