चर्चित सुषमा गुमशुदगी मामले में नया मोड़, ढाई महीने से डेरा ब्यास में रह रही थी महिला अब घर लौटी

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 7:39 PM IST

चर्चित सुषमा गुमशुदगी मामले में नया मोड़

ढाई महीने से घर से लापता बड़सर थाना के तहत ग्राम पंचायत धंगोटा की निवासी विवाहिता सुषमा कुमारी घर लौट (Sushma missing case Hamirpur) आई हैं. महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह घर में मनमुटाव के कारण परेशान होकर डेरा ब्यास चली गई थीं. अब सब कुछ सामान्य होने के बाद वह फिर घर लौट आई हैं.

हमीरपुर: करीब ढाई महीने से घर से लापता बड़सर थाना के तहत ग्राम पंचायत धंगोटा की निवासी विवाहिता सुषमा कुमारी घर लौट (Sushma missing case Hamirpur) आई हैं. महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह घर में मनमुटाव के कारण परेशान होकर डेरा ब्यास चली गई थीं. अब सब कुछ सामान्य होने के बाद वह फिर घर लौट आई हैं. महिला ने अब अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ फिलहाल पुलिस को शिकायत नहीं दी है.

इस मामले में जल्द ही जिला पुलिस महिला के कोर्ट में बयान दर्ज करवाएगी और उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी. दो बच्चों को घर से छोड़कर लापता हुई इस महिला की गुमशुदगी का मामला हमीरपुर जिला में चर्चा का विषय बना था. मायके पक्ष के लोगों ने मामले में महिला के पति और देवर पर मारपीट करने के संगीन आरोप लगाए थे. मायके पक्ष की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में घरेलू हिंसा के तहत केस भी दर्ज किया था. वहीं अब मामले में नया मोड़ आ गया है.

मामले में अब आगामी कार्रवाई पूरी तरह से महिला के बयानों पर निर्भर रहेगी. यदि कोर्ट में महिला घरेलू हिंसा के शिकायत पर हामी भरती हैं तो उसके पति और देवर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सुषमा 12 जुलाई से अपने घर से लापता थी. सुषमा जब घर से लापता हुई थी तो उसके मायके पक्ष के लोगों ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें ससुराल पक्ष के लोगों पर शक है. मामले में स्थानीय पुलिस पर भी त्वरित कार्रवाई न करने के आरोप लगाए गए थे और एसपी हमीरपुर को भी इस बाबत शिकायत सौंपी गई थी.

जब यह महिला घर से लापता हुई थी तो अपने साथ कोई मोबाइल भी नहीं ले गई थी. जिस वजह से महिला का सुराग लगा पाना भी मुश्किल हो रहा था. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा (SP Hamirpur Aakriti Sharma) ने बताया कि महिला घर लौट आई है. महिला ने कहा है कि वह घर में मनमुटाव के कारण परेशान हो गई थी. जिस वजह से वह डेरा ब्यास चली गई थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन भाजपा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.