2000 Rupee Note: 2 हजार के नोट बंद करने का हमीरपुर की व्यापारियों ने किया स्वागत
Published: May 20, 2023, 4:48 PM


2000 Rupee Note: 2 हजार के नोट बंद करने का हमीरपुर की व्यापारियों ने किया स्वागत
Published: May 20, 2023, 4:48 PM
भारत में 2000 के नोट बंद होने जा रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले को लेकर हमीरपुर के स्थानीय निवासियों ने स्वागत (Hamirpur Public Welcomed Closure Of 2000 Notes ) किया है.
हमीरपुर: आरबीआई ने 2000 के नोट को बंद करने का फैसाल लिया है. जिसका हमीरपुर की जनता और व्यापारियों ने स्वागत किया है. हमीरपुर के व्यापारियों का कहना है कि आरबीआई ने जो ₹2000 नोट बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. वही, हमीरपुर के व्यापारी विनोद ठाकुर का कहना है कि आरबीआई ने दो हजार के नोट बंद करने का जो ऐतिहासिक फैसला है, उसका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं.
₹2000 का नोट होने से लोगों को परेशानी पेश आती थी, जब कभी भी किसी दुकान में सामान खरीदने जाते थे तो 2000 का छुट्टा मिलने में काफी परेशानी आती थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे बंद कर दिया है. यह केंद्र सरकार का अच्छा निर्णय है. इससे भ्रष्टाचार को भी कम करने में सफलता मिलेगी.:- रणवीर सिंह ठाकुर, व्यापारी
इस ऐतिहासिक फैसले से आम जनता को होगा लाभ: वही हमीरपुर के स्थानीय व्यापारी विजय वर्मा ने ₹2000 के नोट को बंद करने के फैसले को सराहा है. उन्होंने कहा पिछले दो-तीन वर्षों से ₹2000 का नोट देखने को भी नहीं मिल रहा है. सरकार ने इसे बंद कर दिया है, जो ऐतिहासिक फैसला है. नीरज कुमार का कहना है कि आरबीआई ने लोगों की सहूलियत के लिए 2000 के नोट बंद करने के साथ-साथ लोगों को रुपए चेंज करने का भी समय दिया है.
व्यापारी अश्विनी गुप्ता का कहा आरबीआई द्वारा देर से लिया गया यह फैसला स्वागत योग्य है. इस फैसले से आम जनता को कोई नुकसान नहीं होगा. वही स्थानीय निवासी प्रकाश चंद ने इसे आरबीआई का ऐतिहासिक फैसला बताया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही जनता को स्पष्ट किया था कि ₹2000 का नोट कुछ समय के लिए ही चलन में होगा, जिसके चलते अब केंद्र सरकार ने ₹2000 के नोट को बंद कर दिया है, जो कि केंद्र सरकार की सराहनीय सोच है.
ये भी पढ़ें: 2000 rupee note: फैसले पर सवाल उठाने वाले नेताओं को जयराम ठाकुर ने खरी-खरी सुना दी
