CM सुखविंदर सिंह और प्रेम कुमार धूमल की मुलाकात: सीएम बोले- प्रशासनिक अनुभव को साझा किया

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 10:44 AM IST

cm sukhvinder meet prem kumar dhumal

सीएम सुखविंदर सिंह और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की मुलाकात समीरपुर में बुधवार को हुई. सीएम प्रेम कुमार धूमल से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां दोनों नेताओं की बातचीत हुई. इस दौरन सीएम ने कहा कि धूमल से मुलाकत के दौरान प्रशासनिक अनुभवों को साझा किया गया. (cm sukhvinder meet prem kumar dhumal)

हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर दौरे के दौरान बुधवार शाम को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित निवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ,सदर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और अन्य जिलों के विधायक भी मौजूद रहे. बुधवार शाम को 6 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास पर पहुंचे.इस दौरान दोनों दिग्गज नेताओं ने एक दूसरे को पुष्प और टोपी और शॉल पहनाकर स्वागत किया.

अनुभवों को किया साझा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिले से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्रेम कुमार धूमल को मिला. वह भाजपा के सबसे लंबे समय तक के मुख्यमंत्री हिमाचल में रहे. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लेने के साथ ही प्रशासनिक अनुभव भी साझा किए.

हिमाचल और हमीरपुर का विकास होगा: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके घर पर आने के लिए समय निकालाm इसके लिए वह आभारी रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश की कमान संभालने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व में जो कमियां रही होंगी उन कमियों को पूरा करने में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रयास करेंगे. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हिमाचल और हमीरपुर जिले का विकास सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह बुधवार को हिमाचल दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने सीधे दिल्ली से पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी बनौला में लिया मक्की की रोटी और साग का जायका

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.