डलहौजी में सीजन का पहला हिमपात, बर्फ देख झूम उठे सैलानी

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 7:57 PM IST

snowfall in dalhousie

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. पर्यटन नगरी डलहौजी के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात हुआ है. वहीं, बर्फबारी देख पर्यटक भी खूब उत्साहित और खुश दिखाई दिए.(snowfall in dalhousie)

डलहौजी में बर्फबारी

डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. देर रात हुई बर्फबारी के बाद काफी तादाद में सैलानी डलहौजी पहुंच रहे हैं. डलहौजी के अहला, बकरोटा, कालाटॉप, खजियार, डेन कुंड, बारह पत्थर के आसपास ताजा हिमपात होने के बाद पर्यटकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. नए साल के जश्न के लिए पर्यटक लगातार डलहौजी खजियार का रुख करने लगे हैं. हालांकि डलहौजी शहर में अभी हिमपात शुरू नहीं हुआ है लेकिन अगर कुछ समय तक मौसम का मिजाज यही रहा तो उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक डलहौजी में भी हिमपात हो जाएगा. (snowfall in dalhousie)

बर्फबारी से गुलजार डलहौजी की वादियां: हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही बर्फबारी का दौरा जारी है. जिला चंबा के डलहौजी की वादियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. खज्जियार-लक्कड़मंडी में बर्फबारी का दौर जारी है. हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. वहीं, अभी आने वाले दिनों में भी बर्फबारी होगी. ऐसे में सर्दी अभी और सताएगी.

बर्फ देख खुश हुए टूरिस्ट: स्नोफॉल होता देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर्यटकों का कहना है की वो नए साल के जश्न के लिए डलहौजी आए थे और बर्फबारी देखना चाहते थे. ऐसे में बर्फबारी होने से उनकी दिल की ख्वाइश पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ बर्फ देखना उनके लिए एक सपने जैसा है. वहीं, इस दौरान पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब अठखेलियां की और तस्वीरें खींची.

मौसम विभाग और प्रशासन ने की अपील: मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो सकती हैं. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और सैलानियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. वहीं, प्रशासन ने भी पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान वाहन सावधानी से चलाएं और एहतियात बरतें. (snowfall in himachal) (weather in himachal pradesh)

ये भी पढ़ें: कुल्लू मनाली लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी, नेहरू कुंड से आगे वाहनों के जाने पर लगी रोक

Last Updated :Dec 30, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.