CHAMBA: डलहौजी में हिमालयन विंटर ट्रेकिंग प्रोग्राम, बाहरी राज्यों से पहुंचे 500 ट्रेकर्स

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 4:12 PM IST

himalayan winter trekking program in Dalhousie.

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में हिमालयन विंटर ट्रेकिंग का प्रोग्राम चल रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए बाहरी राज्यों से लगभग 500 के करीब ट्रेकर्स आए हुए हैं. (Himalayan winter trekking program in Dalhousie)

यूथ हॉस्टल डलहौजी के मैनेजर देवेंद्र शर्मा.

डलहौजी/चंबा: ट्रेकिंग का शौक रखने वाले ट्रेकर्स के लिए यूथ हॉस्टल डलहौजी इन दिनों अहम भूमिका निभा रहा है. हर साल देश विदेश से ट्रेकिंग करने लिए कॉलेज के युवाओं के कई यूनिट डलहौजी पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए ट्रेकिंग पर निकल जाते हैं. आजकल हिमालयन विंटर ट्रेकिंग का प्रोग्राम चला हुआ है. जिसके लिए देश के कई राज्यों से ट्रेकिंग के लिए युवा यहां पहुंचे हैं. (Himalayan winter trekking program in Dalhousie) (Trekking in himachal)

युवा डलहौजी के कालाटोप, खज्जियार, चंबा के मंगला सहित कई पहाड़ों पर ट्रेकिंग कर रहे हैं और यूथ हॉस्टल डलहौजी अहम भूमिका निभा रहा है. सबसे पहले देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले ट्रेकर्स यूथ हॉस्टल डलहौजी पहुंचते हैं और अपना कैंप स्थापित करते हैं. उसके बाद यूथ हॉस्टल के रोड मैप के अनुसार ही आगे बढ़ते हैं और उन रास्तों पर जाते हैं जिसकी सूची दी गई होती है.

हालंकि डलहौजी के ऊंचाई वाले इलाकों में हुए हिमपात के बाद ट्रेकर्स काफी आनंदित हो रहे हैं. हालंकि यूथ हॉस्टल डलहौजी चंबा के युवाओं के लिए भी ट्रेकिंग के किए प्रेरित करेगा ताकि वो भी पहाड़ों और पगडंडियों की सैर कर सके और उनका लुत्फ उठा सके. बता दें की अलग-अलग राज्यों से पांच सौ के करीब प्रतिभागी ट्रेकिंग के लिए डलहौजी के यूथ हॉस्टल पहुंचे हैं और यूथ हॉस्टल डलहौजी की अगुवाई में ट्रेकिंग पर निकले हैं. वहीं, दूसरी ओर यूथ हॉस्टल डलहौजी के मैनेजर देवेंद्र शर्मा ने कहा की इन दिनों हिमालयन विंटर ट्रेकिंग का प्रोग्राम चल रहा है.

जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से पांच सौ के करीब प्रतिभागी ट्रेकिंग करने के लिए पहुंचे हैं. उनके लिए यूथ हॉस्टल डलहौजी पूरा सहयोग कर रहा है. उनके लिए गाइड के रूप में होम गार्ड के जबान साथ भेजे गए हैं और वो कालाटोप, खज्जियार, चंबा के मंगला के बाद वापिस डलहौजी आएंगे और उन्हें यूथ होस्टल डलहौजी फिर ट्रेकिंग के प्रमाण पत्र जारी करेगा. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है की ट्रेकिंग को भी चलो चंबा अभियान के साथ जोड़ा जाए और चंबा के युवाओं को भी डलहौजी आकार ट्रेकिंग के गुण सीखने चाहिए ताकि वो भी ट्रेकिंग कर सकें. (Himalayan winter trekking program) (Other states Trekkers came for Trekking in Chamba) (Trekking places in himachal)
ये भी पढ़ें: हिमस्खलन की चपेट में आए लापता पर्वतारोही की तलाश जारी, हवाई सेवा के जरिए भी ढूंढने का होगा प्रयास

Last Updated :Jan 12, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.