डलहौजी में भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर की जीत, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी को मिली हार

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:41 PM IST

Dalhousie Assembly Seat

डलहौजी विधानसभा सीट पर भाजपा ने कब्जा किया है. यहां भाजपा प्रत्याशी धविंदर सिंह यानी डीएस ठाकुर ने 33488 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी को यहां से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें 23570 वोट प्राप्त हुए. (Dalhousie Election Result 2022)

डलहौजी: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धविंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार आशा कुमारी को 9918 वोटों से पराजित किया. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दविंदर सिंह को 33488 तथा कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार आशा कुमारी को 23570 वोट प्राप्त हुए. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार बकारिया को 358 तथा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सरीन को 207, निर्दलीय उम्मीदवार रिंकू को 241 मत प्राप्त हुए, जबकि 382 व्यक्तियों ने नोटा मत का प्रयोग किया. (Dalhousie Election Result 2022)

डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत: इस साल चंबा जिले में 73.90 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. वहीं, डलहौजी विधानसभा सीट पर इस साल 75.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. बता दें कि साल 2017 में डलहौजी विधानसभा सीट पर 73.25 फीसदी मतदर्न दर्ज किया गया. (Voting percentage in Dalhousie Assembly Seat)

कौन हैं डीएस ठाकुर: धविंदर सिंह ठाकुर लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं, डीएस ठाकुर 2017 में भी आशा कुमारी के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े थे. भाजपा प्रत्याशी धविंदर सिंह ने 1985 में एचपी बोर्ड से मैट्रिक पास की है. भाजपा प्रत्याशी धविंदर सिंह के पास चल संपत्ति 13 करोड़ 68 लाख 26 हजार है और अचल संपत्ति 98 लाख 50 हजार है. धविंदर सिंह पर एक भी मामला दर्ज नहीं है. वहीं, धविंदर सिंह भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं और पिछले चुनावों में उन्होंने आशा कुमारी को कड़ी टक्कर दी थी. (BJP candidate from Dalhousie assembly seat)

कौन हैं आशा कुमारी: आशा कुमारी हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं. आशा कुमारी ने पिछला चुनाव भी जीता था. आशा कुमारी ने भोपाल यूनिवर्सिटी से 1978 में आर्ट्स में बीए की है. आशा कुमारी के पास चल संपत्ति 1 करोड़ 23 लाख 81 हजार है और अचल संपत्ति 4 करोड़ 16 लाख 50 हजार है. आशा कुमारी के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है. कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी कांग्रेस का मजबूत चेहरा है. आशा कुमारी अब तक 8 विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं और 6 बार विधायक रह चुकी हैं. राजनीति की अच्छी परख और पकड़ रखने वाली आशा कुमारी 40 साल से राजनीति में हैं. (Congress candidate from Dalhousie assembly seat) लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

डलहौजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार: डलहौजी विधानसभा सीट पर कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. इनमें से कांग्रेस से आशा कुमारी, भाजपा से धविंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी से मनीष सरीन, आरडीपी से अशोक कुमार बकारिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिंकू चुनावी मैदान में थे. हर बार की तरह इस बार भी यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला रहा.

Last Updated :Dec 8, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.