सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों का पैदल मार्च, NH जाम
Updated on: Jan 19, 2023, 4:06 PM IST

सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों का पैदल मार्च, NH जाम
Updated on: Jan 19, 2023, 4:06 PM IST
closure of adani cement plants himachal, truck operators protest bilaspur: सूबे में दो सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में हजारों ट्रक ऑपरेटर आज पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इसमें दाड़लाघाट और बरमाणा के करीब 5,000 ट्रक ऑपरेटर शामिल हुए हैं. बता दें कि 30 दिसंबर को बिलासपुर शहर में हुए पैदल मार्च में ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर बवाल किया था. करीब दो घंटे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा था.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक माह से चल रहा सीमेंट प्लांट विवाद और गहरा गया है. मालभाड़े को लेकर ट्रक ऑपरेटर अब आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं. सूबे में दो सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में हजारों ट्रक ऑपरेटर आज पैदल मार्च निकाल रहे हैं. इसमें दाड़लाघाट और बरमाणा के करीब 5,000 ट्रक ऑपरेटर शामिल हुए हैं. बिलासपुर के नौणी से उपायुक्त कार्यालय तक 12 किलोमीटर का यह मार्च सुबह 11:30 बजे से शुरू हो गया है. इससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर जाम लग गया है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से यातायात को घागस-जुखाला मार्ग पर डायवर्ट किया गया है. यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पैदल मार्च को देखते हुए पुलिस के करीब 100 जवान तैनात किए गए हैं. दि बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सभा बरमाणा और दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट से जुड़ी यूनियनों ने नौणी से उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से होता हुआ यह मार्च करीब दोपहर दो बजे उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगा. बता दें कि 30 दिसंबर को बिलासपुर शहर में हुए पैदल मार्च में ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर बवाल किया था. करीब दो घंटे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा था. पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि ऑपरेटरों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें- भूमि पूजन पर महेश्वर सिंह का छलका दर्द, बोले: केंद्र ने जारी किया बजट, CPS सुंदर ठाकुर ले रहे क्रेडिट
