बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में पंजाबी व बाहरी राज्यों के कलाकारों को नहीं मिलेगा स्थान, हिमाचलियों को ही मौका

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 3:42 PM IST

Bilaspur Nalwari fair News

मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इस बार मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिए गए हैं. मेला मैदान को एक मुश्त में दिया गया है. साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान हारमनी ऑफ पाइन्स बैंड मुख्य आकर्षण रहेगा. उन्होंने बताया कि इसी के साथ इस बार मेले की शोभायात्रा 17 मार्च को सुबह नहीं बल्कि शाम के समय 4 बजे निकाली जाएगी. वहीं, मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में पहली बार पंजाबी या फिर बाहरी राज्यों के कलाकार नहीं बल्कि हिमाचल के ही कलाकार होंगे.

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में 17 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में जिला प्रशासन ने कई अहम और नए निर्णय लिए हैं. मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में पहली बार पंजाबी या फिर बाहरी राज्यों के कलाकार नहीं बल्कि हिमाचल के ही कलाकार होंगे. पहली बार बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर यह निर्णय लिया गया है. वहीं, 23 मार्च यानि अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हारमनी ऑफ पाइन्स बैंड स्टार नाइट होंगे.

मंगलवार को उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि इस बार मेले को लेकर प्रशासन द्वारा कई निर्णय लिए गए हैं. मेला मैदान को एक मुश्त में दिया गया है. साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान हारमनी ऑफ पाइन्स बैंड मुख्य आकर्षण रहेगा. उन्होंने बताया कि इसी के साथ इस बार मेले की शोभायात्रा 17 मार्च को सुबह नहीं बल्कि शाम के समय 4 बजे निकाली जाएगी. क्योंकि इस मुख्य कारण यह है कि 17 मार्च को बजट सत्र जारी होने जा रहा है. जिसके चलते मंत्री, विधायक सभी इस सत्र में व्यस्त रहेंगे. ऐसे में शाम के समय यह शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में हिमाचल सरकार के मंत्री हर्षवर्धन चैहान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगें. वहीं, मेले के समापन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बिलासपुर पहुंचेंगे.

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या वाले दिन एक मुख्य कलाकार बिलासपुर आएंगे. जिसमें वह मात्र 5 मिनट में मुख्यमंत्री की लाइव तस्वीर बनाएंगे. इसी के साथ मेले में पहली बार मिस कहलूर का भी आयोजन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य आकर्षक रहती कुश्तियों को लेकर भी कुछ निर्णय लिए गए हैं. कुश्ती में कुछ बदलाव किए जाएंगे. जिसको लेकर जल्द बैठक कर आदेश जारी किए जाएंगें.

ये भी पढ़ें- ऑल्टो कार से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री, 20 साल पहले MLA बनने पर इसी कार से Assembly आए थे सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.