किरतपुर से नेरचौक फोरलेन निर्माण के दौरान विभाग की 11 सड़कें खराब, कंपनी को भरनी होगी 3 करोड़ 74 लाख की रिकवरी

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 12:25 PM IST

किरतपुर से नेरचौक फोरलेन निर्माण

किरतपुर से नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी भारी भरकम मशीनरी की वजह से लोक निर्माण विभाग की करीब 11 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में विभाग ने कंपनी को 3 करोड़ 74 लाख रुपये की रिकवरी निकाली है. (Kiratpur to Nerchowk Four Lane construction)

बिलासपुर: किरतपुर से नेरचौक फोरलेन निर्माण कार्य में लगी भारी भरकम मशीनरी की वजह से लोक निर्माण विभाग की करीब 11 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने कंपनी को करोड़ों की रिकवरी निकाली है. ये रिकवरी 3 करोड़ 74 लाख रुपये की है. लोक निर्माण विभाग बिलासपुर वृत के एसई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि फोरलेन निर्माण में इस्तेमाल होने वाली भारी भरकम मशीनरी से लोक निर्माण विभाग की करीब 11 सड़कें खराब हो गई हैं. सड़कों की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि कोई भी हादसा हो सकता है.

कंपनी को भरनी होगी 3 करोड़ 74 लाख रुपये की रिकवरी: लोक निर्माण विभाग बिलासपुर वृत के एसई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि यही वजह है कि अब परियोजना के पूरा होने के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग ने उनकी टूटी-फूटी सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के बारे में भी पत्र लिखा है. ताकि लोक निर्माण विभाग की जिन 11 सड़कों को फोरलेन निर्माण से नुकसान पहुंचा है उन्हें जल्द सुधारा जाए. ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी से न जूझना पड़े.

कंपनी को भरनी होगी 3 करोड़ 74 लाख रुपये की रिकवरी: उन्होंने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा गया है. टेंडर के तहत तय शर्तों के मुताबिक वह कंपनी से इन सड़कों को तैयार करवा सकती है या फिर इसके लिए लोक निर्माण विभाग के पास पैसा जमा करवा सकती है. इसका एस्टीमेट करीब 3.74 करोड़ रुपये बना दिया गया है, जो संबंधित विभाग को भेजा गया है. ऐसे में अब एनएचएआई उपरोक्त में से कौन से विकल्प का चयन करती है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही एनएचएआई का जवाब आता है उसके बाद आगामी एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज से सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव होगा शुरू, CM सुक्खू करेंगे आगाज, 300 साल पुराना है मेले का इतिहास

Last Updated :Mar 5, 2023, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.