मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी बनौला में लिया मक्की की रोटी और साग का जायका

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 10:44 PM IST

chief minister sukhvinder singh sukhu

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार देर शाम बिलासपुर के बागी बनौला में मक्की की रोटी और साग का जायका लिया. बिलासपुर के बागी बनौला में काफी स्वादिष्ठ मक्की की रोटी और साग मिलता है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 26 जनवरी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हमीरपुर से शिमला की ओर जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने बिलासपुर के सबसे सुपरहिट ढाबे में रुककर मक्की की रोटी और साग का जायका लिया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खाना खाते हुए.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार देर शाम बिलासपुर के बागी बनौला में मक्की की रोटी और साग का जायका लिया. मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री हमीरपुर से शिमला के लिए बाय रोड के माध्यम से जा रहे थे.

बिलासपुर के बागी बनौला में काफी स्वादिष्ठ मक्की की रोटी और साग मिलता है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 26 जनवरी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हमीरपुर से शिमला की ओर जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने बिलासपुर के सबसे सुपरहिट ढाबे में रुककर मक्की की रोटी और साग का जायका लिया. आपको बता दें कि इस ढाबे में बॉलीवुड के कई स्टार भी खाना खा चुके हैं. वहीं, यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में मक्की की रोटी बनाई जाती है. यह ढाबा हिमाचल ही नहीं बल्कि पूरे देश में काफी प्रचलित है.

बता दें कि आज हिमाचल प्रदेश के 53वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, भारतीय रिज़र्व बटालियन सकोह, एनसीसी तथा स्काउट एवं गाईड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली. वहीं, आज हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कसीमेंट कारखानों के बंद होने के विवाद को लेकर कहा कि जल्द ही नीतिगत फैसला लिया जाएगा. सरकार इस मसले को सुलझाने का प्रयास कर रही है. सीमेंट कारखानों के विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग मंत्री के साथ इस बावत बात हुई और समाधान निकाला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के ट्रक ऑपरेटर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और उनके परिवार का ख्याल रखना सरकार का दात्यिव है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण से बचाना सरकार का दायित्व है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने ट्रक ऑपरेटरों से बात की है और हिमाचल के ट्रक ऑपरेटरों का ध्यान सरकार रखेगी और आजीविका चलाने वाले किराया निर्धारित किया जाएगा और नीतिगत फैसला जल्द लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कर्ज में डूबी हिमाचल सरकार को राहत, इस तरह से मिलेंगे 5400 करोड़

Last Updated :Jan 25, 2023, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.