समय के साथ बदलता बिलासपुर नलवाड़ी मेले का स्वरूप, पहले लाखों में होता था बैलों के खरीद-फरोख्त का कारोबार

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 8:49 AM IST

बिलासपुर नलवाड़ी मेला.

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में आज से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला मनाया जाएगा. बता दें कि ये मेला जिले में 133 सालों से मनाया जा रहा है. इस बार यह मेला 134वें साल में प्रवेश करेगा.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान में 17 मार्च यानी आज शुक्रवार से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला मनाया जाएगा. नलवाड़ी मेला इस वर्ष 134वें साल में प्रवेश हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा मेले को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, लेकिन मेले की वास्तविकता पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है.

गोबिंद सागर झील में डूबे सांडू के मैदान में आयोजित होने वाले मेले ने नए शहर बिलासपुर के लुहणू मैदान तक का लंबा सफर तय किया है. 60 के दशक में नलवाड़ी मेला सांडू मैदान में राजा के आदेशों के मुताबिक चलता था. उस समय भी यहां पर व्यापारी सामान लेकर पहुंचते थे. तब ऊंटों में सामान लेकर व्यापारी पंजाब के रोपड़ व नवांशहर से यहां पहुंचते थे.

बिलासपुर नलवाड़ी मेले में होता था बैलों के खरीद-फरोख्त का कारोबार .
बिलासपुर नलवाड़ी मेले में होता था बैलों के खरीद-फरोख्त का कारोबार .

पशुओं का होता था क्रय-विक्रय- रोपड़, नालागढ़ और बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों से बैलों की मंडी नलवाड़ी मेले में लगती थी. हजारों की संख्या में पशुओं का क्रय-विक्रय होता था. किसी समय उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में बिलासपुर का नलवाड़ मेला होता था, लेकिन अब ये मेला अपना वास्तविक स्वरूप खो चुका है. कभी लाखों के पशुधन का इस मेले में कारोबार होता था.

पशुओं के साथ पहुंचते हैं लोग- अब यहां बैल पूजन के लिए भी बैल मंगवाने पड़ते हैं, हालांकि मेलों में लोग नाममात्र की गाय, भैंस और कुछ बैल लेकर पहुंचते हैं. वह भी यहां आयोजित होने वाली पशु प्रतियोगिताओं में भाग लेने पहुंचते हैं. जिस कारण अब यह मेला की रस्मों को अदा करने तक ही रह गया. हालांकि सरकार मेले को सफल बनाने का काफी प्रयास कर रहा है.

ये प्रसिद्ध लोक कलाकार आते थे- बता दें कि करीब 61 सालों से अधिक समय से इस मेले को लुहणू मैदान में आयोजित किया जाता है. नलवाड़ी मेले में पहले भी रात्रि कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार लोक संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे. उस समय स्वर्गीय गंभरी देवी, रोशनी देवी व संतराम चब्बा आदि प्रसिद्ध लोक कलाकार हुआ करते थे. जिन्हें सुनने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचते थे.

मेले में होता था लाखों का कारोबार- वहीं, मेले के पतन के लिए आधुनिकता की चकाचौंध को भी काफी हद तक जिम्मेदार माना जा रहा है. क्योंकि जब से ट्रैक्टर से खेती का प्रचलन बढ़ा तब से लेकर अब धीरे-धीरे बैलों का महत्व खत्म होता जा रहा है. बिलासपुर में भी पहले नलवाड़ी में लाखों का कारोबार बैलों की खरीद फरोख्त का होता था. यही नहीं दूसरे राज्यों से भी इस मेले में बैलों के कारोबारी पहुंचते थे. अब हालत ऐसे हो गए है कि मेले के उद्घाटन मौके पर भी बैल तलाश कर पहुंचाए जाते हैं.

बिलासपुर नलवाड़ी मेला इस साल 134वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.
बिलासपुर नलवाड़ी मेला इस साल 134वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.

1985 में मेले को मिला राज्य स्तर का दर्जा- आपको यह भी बता दें कि 1985 में बिलासपुर जिले से पहली बार रामलाल ठाकुर मंत्री बने थे. पूर्व में रहे वन मंत्री रामलाल ठाकुर ने उस वक्त के रहे मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह से इस मेले को राज्य स्तर का दर्जा दिलाया था. उसके बाद नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से नलवाड़ी मेले के लिए पहली बार शोभायात्रा निकाली गई थी. उसके बाद यह प्रचलन अब हर साल किया जाता है.

कुश्तियों में पाकिस्तान से आते थे पहलवान- जानकारी के अनुसार बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में पाकिस्तान तक के पहलवान यहां पर अपना दमखम दिखाने के लिए पहुंचते थे. वहीं, बिलासपुर में मासर चांदी राम हरियाणा, मेहर दीन पाकिस्तान व अन्य नामी पहलवान बिलासपुर की कुश्ती में अपना दमखम दिखा चुके है. लेकिन अब की कुश्ती में वह पुरानी बात नहीं रही हैं, क्योंकि लोगों का कहना है कि अब की कुश्ती सिर्फ पैसा बटोरने वाली रह गई है.

नलवाड़ी से पहले बसंत उत्सव मनाता था बिलासपुर- जानकारी के अनुसार बिलासपुर का नलवाड़ी मेला पहले बसंत उत्सव के नाम पर मनाया जाता था. कहलूर रियासत के राजा के समय बिलासपुर का नाम पहले इंद्रपुरी हुआ करता था. ऐसे में जब कहलूर रियासत के अंतिम राजा विजय चंद का बेटा 1936 में राजा आनंद हुआ तब इसका नाम नलवाड़ी मेला के रूप में मनाया गया था.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन, पारंपरिक अनाजों की लगाई गई प्रदर्शनी

Last Updated :Mar 17, 2023, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.