रो-रोकर अपने पति की मौत का इंसाफ मांगने पत्नी परिवार व ग्रामीणों के साथ पहुंची DC के दरबार
Updated on: Jan 13, 2023, 5:14 PM IST

रो-रोकर अपने पति की मौत का इंसाफ मांगने पत्नी परिवार व ग्रामीणों के साथ पहुंची DC के दरबार
Updated on: Jan 13, 2023, 5:14 PM IST
बिलासपुर में ट्रक चालक अंकेश धीमान की मौत को पुलिस द्वारा एक्सीडेंट करार देने पर परिजनों ने आज बिलासपुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि जो व्यक्ति उक्त दिन उनके बेटे के साथ थे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. (Ankesh Dhiman Family reached DC Office)
बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर कार्यालय में एक पत्नी व मां अपने बेटे व अपने पति की मौत का इंसाफ मांगने के लिए पहुंची. शुक्रवार को लगभग दर्जनों लोग उपायुक्त कार्यालय में एकत्रित हो गए और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए. दरअसल, मामला यह है कि बीते तीन दिन पहले बिलासपुर जिले के जुखाला क्षेत्र के भड़ोली गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिससे परिजनों ने उसकी मौत पर आशंका जताई है और आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे की हत्या हुई है. (Ankesh Dhiman Family reached DC Office) (Ankesh Dhiman death case in bilaspur)
ऐसे में पुलिस ने सारी जांच पड़ताल की और युवक की मौत का कारण सड़क दुर्घटना बताया है. ऐसे में परिजन भड़क गए और बिलासपुर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उपायुक्त कार्यालय में पहुंची मृतक युवक की पत्नी रो-रो कर बेहोश हो गई और गुस्साए परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद परिजन उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय से मिले और जहां पर एसपी बिलासपुर भी मौजूद रहे. ऐसे में यहां पर सारे मामले की बेहतर तरीके से सुनवाई की गई.
इस दौरान पुलिस प्रशासन से मांग उठाई गई कि जो व्यक्ति उक्त दिन उनके बेटे के साथ थे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उन्होंने शक जाहिर किया है कि उनके बेटे की हत्या उन्हीं लोगों द्वारा की गई है. वहीं, माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया था कि मौके पर पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा. आपको बता दें कि 10 जनवरी की रात पुलिस थाना सदर में सूचना मिली थी कि मंडोली के पास एक ट्रक का एक्सीडेंट हुआ है. जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
वहां एक युवक बेसुध हालात में पड़ा था और उसके साथ एक अन्य युवक भी था. जो एक निजी गाड़ी में बेसुध युवक को मारकंड अस्पताल ले गया और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. ट्रक चालक युवक की पहचान भड़ोली निवासी अंकेश धीमान (28) निवासी भड़ोली के रूप में हुई. डीएसपी ने बताया कि मृतक युवक के साथ मौजूद अन्य युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष रूप से इस मामले की जांच कर रही है. सारे पहलुओं को देखकर जांच पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
