हर कोई याद रखेगा कि यह वह टीम थी जिसने इस सफर की शुरूआत की थी : हार्दिक

author img

By

Published : May 30, 2022, 3:47 PM IST

cricket  IPL 2022  IPL news  hardik pandya  gujarat titans  captain  winner  champion  आईपीएल 2022  हार्दिक पंड्या  चैम्पियन  गुजरात टाइटंस  इंडियन प्रीमियर लीग  खिताब

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया. हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर फाइनल में रविवार को टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी.

अहमदाबाद: पांच बार के आईपीएल चैम्पियन हार्दिक पंड्या ने कहा है कि पहली बार टूर्नामेंट में उतरी गुजरात टाइटंस के साथ इस ताजा जीत के बारे में आने वाली पीढियां बात करेंगी.

हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किया. हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर फाइनल में रविवार को टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी. हार्दिक मुंबई इंडियंस के साथ चार बार आईपीएल जीत चुके हैं.

हार्दिक ने जीत के बाद कहा, हर कोई याद करेगा कि यह टीम थी जिसने सफर की शुरूआत की थी और पहले ही साल में चैम्पियनशिप जीतना खास है. उन्होंने कहा कि आईपीएल 15 के लिए मेगा नीलामी के बाद ही उन्हें पता था कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस पहली ही बार में बनी IPL चैंपियन, हार्दिक ने तोड़ा RR का खिताबी ख्वाब

उन्होंने कहा, जब नीलामी खत्म हुई तो मुझे पता था कि मैं चौथे नंबर पर उतरूंगा. हार्दिक ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. अपनी गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, मैं सही समय पर दिखाना चाहता था कि मैने कितनी मेहनत की है. वह यही दिन था. गेंदबाजी के नजरिये से मैने सर्वश्रेष्ठ दिन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचा रखा था.

उन्होंने कहा, सही लैंग्थ पर बने रहने से और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिए मजबूर करने से कामयाबी मिलती ही है. आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर हार्दिक ने टूर्नामेंट के दौरान काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की और बतौर कप्तान भी वह काफी शांतचित्त नजर आए.

उन्होंने कहा, मेरे लिए टीम सबसे अहम है. मैं हमेशा से ऐसा ही रहा हूं. यदि मेरा प्रदर्शन सबसे खराब हो लेकिन टीम जीत रही हो तो मुझे चलेगा. मेरे लिए 160 की स्ट्राइक रेट से ज्यादा अहम टीम का जीतना है. मेरे लिए टीम सर्वोपरि है.

यह भी पढ़ें: लॉकी फर्ग्यूसन ने फेंकी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद, तोड़ा उमरान मलिक का रिकॉर्ड

अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, बल्लेबाजी हमेशा मेरे लिये पहले है और मेरे दिल के करीब है. टूर्नामेंट में 863 रन बनाकर ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ बने रॉयल्स के जोस बटलर ने कहा कि फाइनल को छोड़कर उनका प्रदर्शन आशातीत रहा.

उन्होंने कहा, हम खिताब जीतना चाहते थे. हार्दिक और उसकी टीम को बधाई. वे जीत के हकदार थे. मेरा काम टीम के लिये अपनी भूमिका निभाना था. हम हार से निराश है और यह स्वाभाविक भी है.

फाइनल के हार के बावजूद रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है. उन्होंने कहा, यह हमारे लिए खास सत्र था. हम अच्छा क्रिकेट खेले और अपने प्रशंसकों को सुनहरी यादें दी. मुझे अपनी टीम पर गर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.