Surya Rashi Parivartan: मीन राशि में पहुंचे सूर्यदेव, इन 4 राशियों की बढ़ेगी परेशानी, जानें उपाय
Updated: Mar 16, 2023, 6:10 AM |
Published: Mar 15, 2023, 9:06 PM
Published: Mar 15, 2023, 9:06 PM

Surya Gochar 2023: सूर्य भगवान नवग्रहों के राजा कहलाते हैं, जो हर राशि में समय-समय पर गोचर होते हैं. जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य का गोचर अब मीन राशि में हो चुका है. आचार्य दीप कुमार के मुताबिक सूर्य या कोई अन्य ग्रह किसी भी राशि में प्रवेश करने का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव होता है. कई राशियों में ग्रहों का प्रभाव अच्छा होता है तो किसी को नुकसान भी उठाना पड़ता है. सूर्य के मौजूदा राशि परिवर्तन का प्रतिकूल प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा और इस प्रभाव को देखते हुए उन्हें क्या कुछ करने की आवश्यकता है. बता रहे हैं आचार्य दीप कुमार.

1/ 8
सूर्य के मौजूदा राशि परिवर्तन का प्रतिकूल प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा और इस प्रभाव को देखते हुए उन्हें क्या कुछ करने की आवश्यकता है. बता रहे हैं आचार्य दीप कुमार.

Loading...