Shani Gochar 2023: कुंभ राशि में मार्गी हुए शनि देव, इन राशियों को होगा फायदा
Updated: Nov 4, 2023, 6:24 PM |
Published: Nov 2, 2023, 3:24 PM
Published: Nov 2, 2023, 3:24 PM
Follow Us 

सनातन धर्म में नवग्रह का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार ग्रह की चाल से मानव जीवन में कई बदलाव आते हैं. ऐसे में न्याय का देवता माने जाने वाले शनि देव का जब भी किसी राशि में परिवर्तन होता है तो, उसका मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. इस बार 4 नवंबर को शनि देव वक्र गति से कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. जिसके चलते कई राशियों के जातकों को अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. आचार्य दीप कुमार के मुताबिक शनि के राशि परिवर्तन का इन राशियों को लाभ मिलेगा.

1/ 9
शनि देव 4 नवंबर को कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. जिसकी वजह से कुछ राशि के जातकों को इसका अच्छा लाभ मिलेगा. आचार्य दीप कुमार ने बताया कि शनि देव का जब भी किसी राशि में परिवर्तन होता है तो, उसका हर एक व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. आचार्य दीप कुमार ने कहा कि वृषभ राशि के जातकों को अच्छा लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में अच्छे परिणाम होंगे. व्यापारियों के लिए आय के स्रोत खुलेंगे. नौकरी में पदोन्नति होगी. कन्या राशि के जातकों की इच्छा पूरी होगी. नौकरी में मान-सम्मान मिलेगा. विदेश यात्रा का योग. अचानक धन की प्राप्ति होगी. धनु राशि के जातकों के जो लोग मीडिया-जनसंचार से जुड़े हैं, उनकी प्रसिद्ध होगी. कई बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. व्यापारियों को धन की प्राप्ति होगी. मिथुन राशि के जातकों को फायदा होगा. जीवन के कष्ट दूर होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भूमि और गाड़ी खरीदारी कर सकेंगे. तरक्की की राह आसान होगी. इसके अलावा परिवार में आ रही सभी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. सिंह राशि के जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सुख समृद्धि बढ़ेगी. कारोबार में धन लाभ के योग बनेंगे. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
Loading...
Loading...
Loading...