Rahul Gandhi wears Jacket: आखिरकार लग गई राहुल गांधी को ठंड, यहां पहननी पड़ी जैकेट
Published on: Jan 21, 2023, 2:43 PM IST |
Updated on: Jan 21, 2023, 2:43 PM IST
Updated on: Jan 21, 2023, 2:43 PM IST

क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती ? राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जैसे ही दक्षिण भारत से उत्तर भारत में पहुंची थी तो बीजेपी ने ये सवाल उठा दिया था. दरअसल राहुल गांधी इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सफेद टीशर्ट में नजर आए हैं. यात्रा को करीब 125 दिन हो चुके हैं और इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा सुर्खियां उनकी सफेद टीशर्ट ने बटोरी. दिल्ली, पंजाब और हिमाचल जैसे कड़ाके की ठंड वाले राज्यों में भी वो सिर्फ एक टीशर्ट में नजर आए. जबकि इस दौरान उनके साथ यात्रा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता जैकेट से लेकर ऊनी कपड़ों में दिखे. इस बीच राहुल गांधी शुक्रवार 20 जनवरी को जम्मू कश्मीर में एक काले रंग की जैकेट में नजर आए. ये पहली बार था जब राहुल ने टीशर्ट के ऊपर से कुछ पहना था. जम्मू कश्मीर में भी इन दिनों अच्छी खासी ठंड पड़ रही है. कांग्रेस ने सफाई दी कि ये जैकेट नहीं बल्कि रेनकोट था जिसे बारिश से बचने के लिए राहुल ने पहना था. हालांकि बारिश बंद होने के बाद राहुल गांधी ने इसे भी उतार दिया था. वो बात और है कि मैसूर में यात्रा के दौरान राहुल गांधी तेज बारिश में अपनी सफेद टीशर्ट में भाषण देते रहे. उस वक्त वो तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें लोग उनका भाषण बारिश में सुन रहे थे. देखिये भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की तस्वीरें
1/ 12
Rahul Gandhi wears jacket .

Loading...