हिमाचल में फैला हिम का आंचल, बर्फबारी के बाद की तस्वीरें मन मोह लेंगी
Published on: Jan 20, 2023, 5:39 PM IST |
Updated on: Jan 20, 2023, 5:50 PM IST
Updated on: Jan 20, 2023, 5:50 PM IST

हिमाचल के पर्वत बर्फ से ढक चुके हैं. प्रदेश के बर्फ वाले इलाकों में पिछले 24 घंटे से बर्फबारी हो रही है. जिसके बाद से बाहरी राज्यों से सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं और बर्फबारी में खूब एन्जॉय कर रहे हैं. हिमाचल में बर्फबारी होने से एक ओर जहां पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी काफी खुश हैं. तो वहीं, दूसरी और किसान-बागवानों के भी चेहरे खिल उठे हैं. बर्फबारी सेब के पौधों के लिए काफी फायदेमंद है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे से हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश के ऊपरी इलाकों में 3 नेशनल हाईवे, समेत 278 सड़कें आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं हालांकि इन्हें बहाल करने का कार्य जारी है. वहीं, प्रदेश में 330 जगहों पर बिजली व्यवस्था भी ठप हो गई है और पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है.
1/ 11
हिमाचल में बर्फबारी.

Loading...