ICC Team of the Year: हिमाचल की रेणुका ठाकुर का कमाल, ODI और T20 टीम ऑफ द ईयर में बनाई जगह
Updated on: Jan 26, 2023, 6:06 AM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2022 की महिला ODI और T20 टीम ऑफ द ईयर का एलान कर दिया है. इस टीम में वर्ष 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पिछले साल गेंद और बल्ले के साथ अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. ICC T20 महिला टीम में ग्यारह खिलाड़ियों में से चार भारतीय महिला क्रिकेटर हैं और ICC ODI महिला टीम में ग्यारह में से तीन भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. हिमाचल की रेणुका सिंह ठाकुर ने आईसीसी की इन दोनों टीमों में जगह बनाई है. रेणुका हिमाचल के शिमला जिले की रहने वाली हैं. रेणुका सिंह को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. साल 2009 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कांगड़ा के धर्मशाला में अकादमी खोली. मात्र 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने वहां जाकर ट्रायल दिया और उनका चयन हो गया. जिसके बाद रेणुका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज रेणुका सिंह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेजतर्रार गेंदबाजों में गिनी जाती हैं. उनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हैं. रेणुका साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली टीम का भी हिस्सा बनीं थी. मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने रेणुका सिंह की तारीफ भी की थी. उन्होंने अपने छोटे से करियर में शानदार प्रदर्शन किया है.
