आज बुध ग्रह का होगा वृश्चिक राशि में प्रवेश, जानें किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
Updated: Nov 6, 2023, 7:17 AM |
Published: Nov 4, 2023, 7:28 PM
Published: Nov 4, 2023, 7:28 PM
Follow Us 

नवग्रह में राजकुमार की संज्ञा पाने वाले बुध ग्रह 6 नवंबर को अब वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में बुध के वृश्चिक राशि में प्रवेश होने से सभी राशियों पर भी इसका प्रभाव होगा कुछ राशि वालों के लिए यह प्रवेश शुभ होगा तो कुछ राशि वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में बुध राशि के परिवर्तन से किस राशि को क्या लाभ होगा और किस राशि को नुकसान उठाना होगा. उसके बारे में भी लोगों को खास ख्याल रखना होगा.

1/ 15
आचार्य विजय कुमार ने बताया कि बुध ग्रह का जब वृश्चिक राशि में परिवर्तन होता है तो, उसका हर एक सभी राशियों और व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. आचार्य विजय कुमार ने कहा कि वृषभ राशि के जातक किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. लेकिन रहन-सहन में उन्हें दिक्कतों का सामना करना होगा. धनु राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन वह धैर्यशीलता बनाए रखने के लिए प्रयास करें. मिथुन राशि के जातकों के मन में शांति रहेगी, लेकिन फालतू की चिंताएं भी सताएगी. ऐसे में बेकार के क्रोध से बचे. नौकरी में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. अति उत्साह उत्साही होने से बचे. अलावा भाइयों से मनु मुटाव हो सकता है. सिंह राशि के जातकों के परिवार में धार्मिक कार्य भी होगा और नए कारोबार के द्वारा शुरुआत हो सकती है. जिससे संपत्ति और आय में वृद्धि होगी. मन परेशान रहेगा लेकिन पिता का साथ मिलेगा.
Loading...
Loading...
Loading...