Apara Ekadashi 2023: जानें पूजन का सटीक मुहूर्त, पारण टाइमिंग व पूजा-विधि
Updated: May 13, 2023, 8:21 PM |
Published: May 13, 2023, 8:21 PM
Published: May 13, 2023, 8:21 PM

सनातन धर्म में एकादशी का अपना महत्व है और एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है. वहीं, जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी भी कहा जाता है और अचला एकादशी के नाम से भी इसे जाना जाता है. जेष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 15 मई को मनाई जाएगी और इस दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए भक्त व्रत व पूजा अर्चना करते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अपरा एकादशी व्रत से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और भक्तों को स्वर्ग लोक की भी प्राप्ति होती है.

1/ 4
हिंदू पंचांग के अनुसार 15 मई 2023 दिन सोमवार को अपरा एकादशी मनाई जा रही है. ये जेष्ठ मास की पहली एकादशी है इसे भद्रकाली एकादशी और अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. जो लोग अपरा एकादशी पर व्रत रखते हैं उन्हें भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी की शुरुआत 15 मई को प्रातः 2:45 से शुरू होगी और अगले दिन यह तिथि 16 मई प्रातः 1:03 पर समाप्त होगी. ऐसे में 15 मई को उदया तिथि हो रही है. इसलिए इसी दिन अपरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. पूजा का मुहूर्त सुबह 8:54 से लेकर 10:30 तक है. अपरा एकादशी व्रत के पारण का समय 16 मई को सुबह 6:41 से 8:13 तक है.

Loading...