'महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलीं स्मृति ईरानी', पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 9:00 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL

Alka Lamba on Smriti Irani: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी के दौरे को निराशाजनक करार दिया है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र मंडी की 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी के प्रचार रथ रवाना (BJP Prachar Rath flagged off from Rampur) किए. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलीं स्मृति ईरानी, खोखले भाषण देकर लौटीं दिल्ली: लांबा

Alka Lamba on Smriti Irani: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने स्मृति ईरानी के दौरे को निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हिमाचल आई थीं, तो जनता उम्मीद थी कि उनके हित के बारे में कोई बात की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी का भाषण अपनी सरकार पर बात करने से ज्यादा कांग्रेस का विरोध करने पर केंद्रित था.

रामपुर से बीजेपी के प्रचार रथ रवाना कर स्मृति बोलीं- अमेठी को तो जीत लिया, अब बारी रामपुर की

रामपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र मंडी की 17 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बीजेपी के प्रचार रथ रवाना (BJP Prachar Rath flagged off from Rampur) किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी नेतृत्वहीन हो गई है. वहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि हिमाचल में रिवाज बदलेगा.

कांगड़ा के नूरपुर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 3500 लीटर अवैध शराब को किया नष्ट

राज्य आबकारी विभाग ने कांगड़ा जिले के नूरपुर में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. विभाग ने अपनी कार्रवाई के दौरान थाना डमटाल के तहत गॉव छन्नी बेल्ली व भद्रोया में दबिश देते हुए लाखों मिलीलीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया (Illegal liquor destroyed in Nurpur) और दर्जनों घरों में सर्च अभियान भी चलाया. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में कर्मचारियों और पेंशनरों की ऐश, अक्टूबर में आएगा इतना कैश

pay scale arrears payment hp: हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को एरियर की रकम का भुगतान नगद किया जाएगा. अक्टूबर माह में वेतन के साथ एरियर का बिल अलग से (arrears payment himachal) बनेगा और यह सीधा कर्मचारियों के खाते हैं जाएगा. यानी एरियर का बिल वेतनमान से अलग बनेगा. वहीं, जिन कर्मचारियों ने वेतन आयोग में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का विकल्प लिया है, उनको एरियर नहीं दिया जाएगा. यह 10 फरवरी 2022 को जारी अधिसूचना में भी स्पष्ट किया गया था.

MANDI: सुंदरनगर में करंट लगने से चार बेसहारा बैलों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मंडी जिले के सुंदरनगर में बिजली के करंट से बेसहारा चार बैलों की (bulls died due to electric current) दर्दनाक मौत हो गई है. नगर परिषद सुंदरनगर के तहत कंट्रोल गेट के समीप ये हादसा शुक्रवार रात को पेश आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

'महंगाई पर अब स्मृति ईरानी क्यों है खामोश, पहले तो कहती थीं- महंगाई डायन खाए जात'

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कुल्लू में प्रेस वार्ता कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब स्मृति ईरानी महंगाई के मुद्दे (Rajeev Kimta Target Smriti Irani) पर क्यों कुछ नहीं बोल रही है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने हिमाचल की जनता से जो वादे किए थे वो एक भी पूरा नहीं हो पाया.

स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने किया राज्य स्तरीय सायर मेले का विधिवत शुभारंभ

State level Sayar Fair in Solan: सोलन के अर्की में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायर मेला हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ शुरू हुआ.

NDRF के तहत हिमाचल को केंद्र से 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी, CM ने जताया आभार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया निधि के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता राशि जारी करने (NDRF Interim Assistance to Himachal) पर केन्द्र सरकार और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने किया सायर पूजन, मंडी में हर्षोल्लास से मनाया गया सायर उत्सव

मंडी में सायर का त्योहार मनाया गया. यह पर्व बरसात के (SAIR FESTIVAL CELEBRATED WITH JOY IN MANDI) मौसम के चले जाने और शरद ऋतु के आगमन को लेकर मनाया जाता है. सीएम जयराम ठाकुर ने भी सर्किट हाउस मंडी में सायर पूजन किया और हिमाचल के सभी लोगों को सायर की बधाई दी.

हिमाचल आने पर पहले स्मृति ईरानी करती थीं महंगाई का विरोध, लेकिन आज वह भी चुप: शिव कुमार

सोलन कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रामपुर दौरे (Smriti Irani Himachal Tour) पर कहा कि कांग्रेस कार्यालय में जब भी स्मृति ईरानी हिमाचल आतीं थी तो महंगाई पर खुब हल्ला बोलती थी. लेकिन आज जब हकीकत में महंगाई चरम पर है तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर स्मृति ईरानी सोलन आती हैं तो वहां भी उनका विरोध किया जाएगा. इसके अलावा (Shiv Kumar Target cm jairam) उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल पर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.