हिमाचल में 70 दिनों में 313 लोगों की मौत, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 5:01 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चार सितंबर को हुई चालक भर्ती की परीक्षा को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव किमटा (Himachal Congress spokesperson Rajiv Kimta) ने आज कुल्लू में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कथित भाजपा विधायक के चालक का ऑडियो वायरल, घर बैठकर परीक्षा देने की बात

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में चार सितंबर को हुई चालक भर्ती की परीक्षा को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दो लोगों में बातचीत का यह ऑडियो करीब दो मिनट का है. इनमें से सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल का चालक बताया जा रहा है. वह चालक की भर्ती की परीक्षा घर से ही बैठकर देने की बात कह रहा है. ऑडियो में चालक भर्ती परीक्षा घर से देने की बात कहता हुआ व्यक्ति बातचीत में दूसरे पर कटाक्ष कर रहा है.

कांग्रेस डूबती नैया, इसलिए कोई नहीं करना चाहता सवारी: सुरेश कश्यप

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबती नैया है. जिसकी सवारी अब कोई भी नहीं करना चाहता है. कांग्रेस नेता खुद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा भी जल्द टिकट की घोषणा करेगी. पढ़ें पूरी खबर....

मोदी सरकार के दावे फेल, किसानों की आय दोगुनी होने के बजाए घटी, किसान-बागवान परेशान: राजीव किमटा

हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव किमटा (Himachal Congress spokesperson Rajiv Kimta) ने आज कुल्लू में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रेस वार्त के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में साल 2014 से पहले देश में प्रति किसान की आयत 214 रुपये हुआ करती थी और आज किसान की आय 57 रुपए पहुंच गई है.

हिमाचल में 70 दिनों में 313 लोगों की मौत, करोड़ों की निजी और सरकारी संपत्ति भी चढ़ी बरसात की भेंट

हिमाचल में बरसात के मौसम (monsoon season in himachal) में भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में पिछले 70 दिनों 313 लोगों की जान गई है, जबकि इस दौरान 776 पशु-पक्षियों की भी मौत हुई है. हिमाचल में बरसात के कारण 2129.583 लाख की निजी संपत्ति और विभिन्न सरकारी विभागों को 1,97,718.96 लाख का नुकसान (DAMAGE DURING MONSOON SEASON IN HIMACHAL) हुआ है.

किन्नौर में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला, EVM के बारे में लोगों को किया जा रहा जागरूक

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में चुनावी गतिविधियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, किन्नौर में निर्वाचन विभाग की ओर से ईवीएम मशीन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान (election commission workshop organized in kinnaur) शुरू किया गया है. 25 सितंबर तक चलने वाले अभियान मेंबूथ स्तर तक लोगों को जागरूक किया जाएगा.

हिमाचल में टैक्सी ऑपरेटरों की मुश्किलें बढ़ी, GPS सिस्टम लगाने वाली कई कंपनियां प्रदेश से फरार

हिमाचल प्रदेश के लाखों टैक्सी ऑपरेटरों की मुश्किलें बढ़ गई है. टैक्सियों में जीपीएस सिस्टम लगाना वाली कई कंपनियां प्रदेश से फरार हो (GPS systems companies in Himachal) गई हैं. एक ओर जहां टैक्सियों में जीपीएस सिस्टम लगाना अनिवार्य (GPS systems companies in Himachal) कर दिया गया है, तो वहीं कंपनियां के फरार होने से ऑपरेटरों को मुश्किलों से दो-चार होना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद, 24 साल का है आरोपी

Charas smuggler arrested in Kullu: कुल्लू की गड़सा घाटी में पुलिस की टीम ने एक युवक से 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद की है. युवक की पहचान 24 वर्षीय कैलाश सिंह निवासी खनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

शिमला में एंबुलेंस रोड का काम महिला ने रोका, नगर निगम को लेना पड़ी पुलिस की मदद

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली वार्ड में एंबुलेंस (Ambulance road work stopped in Sanjauli ward) सड़क निर्माण कार्य के दौरान महिला ने जमकर हंगामा किया. सड़क का काम रोकने के लिए महिला सड़क के बीच में आकर बैठ गई और काम को रुकवा (woman stopped the work of ambulance road) दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जयराम ठाकुर की धूम, सुजानपुर में धूमल के घर की बजाय मंडी से चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में चुनावी शंखनाद करने वाले हैं. लेकिन इस आगाज़ को लेकर प्रदेश में एक बार फिर जयराम ठाकुर बनाम प्रेम कुमार धूमल की चर्चा हो रही है. आखिर क्यों इन दो मुख्यमंत्रियों का जिक्र पीएम मोदी की रैली को लेकर हो रहा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर..

कुल्लू पुलिस ने हरियाणा में पकड़ा बलात्कार का आरोपी, कुरुक्षेत्र की महिला से मनाली में किया था दुष्कर्म

कुल्लू पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को हरियणा के जींद से गिरफ्तार (Kullu police arrested accused of rape) किया है.रोहतक के रहने वाले आरोपी ने मनाली में महिला के साथ बलात्कार किया (Kurukshetra woman raped in Manali ) था. महिला ने इसको लेकर शिकायत कुरुक्षेत्र पुलिस को की थी. उसके बाद कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.