पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के किए दर्शन

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:50 PM IST

Suraj Revanna visited Chintpurni temple in Una

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य डॉ. सूरज रेवन्ना ने शुक्रवार को ऊना में मां चिंतपूर्णी मंदिर में माता के दर्शन (Suraj Revanna visited Chintpurni temple in Una) किए और पूजा-अर्चना की.

चिंतपूर्णी/ऊना: शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य डॉ. सूरज रेवन्ना ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी (Suraj Revanna visited Chintpurni temple in Una) भरी. इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी नभ कालिया ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूर्व प्रधानमंत्री के पोते से मां की पावन पिंडी की पूजा-अर्चना (Chintpurni temple in Una) करवाई.

चिंतपूर्णी मंदिर के इतिहास के बारे में जाना: पावन पिंडी की पूजा अर्चना के बाद सूरज रेवन्ना ने पूरे मंदिर परिसर का दौरा भी किया और चिंतपूर्णी मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी (Karnataka Legislative Council member Suraj Revanna) ली. उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में भी आहुतियां डाली और मंदिर में स्थित पावन वटवृक्ष पर मौली का धागा बांधा. दर्शन करने के बाद चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह और वित्त अधिकारी शमी राज ने माता का सरोपा और फोटो भेंट के स्वरूप में दी.

मां चिंतपूर्णी के दरबार में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य डॉ. सूरज रेवन्ना.

पोते ने कहा दादा की सेहत ठीक: वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते डॉ. सूरज रेवन्ना ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया है और पूजा-अर्चना भी की (Suraj Revanna In Himachal) गई. वहीं, दादा व पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत ठीक है. उन्होंने कहा कि उम्र अधिक होने के कारण घुटनों में दर्द की समस्या है, जिसका ट्रीटमेंट चल रहा है.

ये भी पढ़ें: भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिर होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के शुभारंभ पर आएंगे कुल्लू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.