हिमाचल प्रदेश के ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, एक घायल

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:46 PM IST

congress worker shot dead in Una

ऊना के हरोली उपमंडल के दुलैहड़ में सोमवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता व व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में कांग्रेस कार्यकर्ता का भतीजा भी घायल हो गया है. पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है. बता दें कि हत्या क्यों की गई, इस बारे में अभी (congress worker shot dead in Una) कोई खुलासा नहीं हो पाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर खुद हर चीज का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

ऊना: जिला ऊना के हरोली उपमंडल के दुलैहड़ में सोमवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस कार्यकर्ता व व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में कांग्रेस कार्यकर्ता का भतीजा भी घायल हो गया है. सीमा को सील कर वाहनों को खंगाला जा रहा है. पुलिस की टीमें पंजाब व हिमाचल में दबिश दे रही हैं. जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता दुलैहड़ निवासी रविंद्र कुमार सेठी स्टेडियम में मौजूद था. इसी बीच अचानक वाहन सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर दो गोलियां दाग दीं. एक गोली रविंद्र के सीने में जा लगी. रविंद्र के साथ खड़े उनके भतीजे केशव ने हमलावरों पर पत्थरों से हमला किया.

जवाब में हमलावरों ने भी उस पर किसी (congress worker shot dead in Una) चीज से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. लोगों ने रविंद्र और केशव को दुलैहड़ अस्पताल पहुंचाया. यहां से रविंद्र को क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केशव का उपचार दुलैहड़ अस्पताल में ही चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि फरार हमलावरों की तलाश की जा रही है. बता दें कि हत्या क्यों की गई, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर खुद हर चीज का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

वीडियो.

हरोली क्षेत्र के दुलैहड़ में रविंद्र कुमार सेठी (murder in una) को गोली मारे जाने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. घायल व्यक्ति को ऊना अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन आपातकाल वार्ड के बाहर जमा हो गए. रविंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसके भाई और पत्नी आपातकाल वार्ड में फर्श पर बैठकर रोने बिलखने लगे. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही खुद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंच गए थे, जैसे ही हमले में घायल रविंद्र को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे उस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने खुद स्ट्रैचर लेकर रविंद्र को एमरजेंसी कक्ष तक पहुंचाया.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मृतक के परिजनों को ढांढस भी बंधाया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून व्यवस्था चरमराने के आरोप भी जड़े. मुकेश ने कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है तभी से पूरे प्रदेश में कोई न कोई बड़ी वारदात हो रही है. वहीं, औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से सांत्वना व्यक्त की. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है.

ये भी पढ़ें- सोमवार देर शाम स्वास्थ्य जांच के लिए IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.