Ravinder murder case in Una: संदेह के आधार पर हिरासत में लिए 2 लोग, पूछताछ जारी

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 5:56 PM IST

Ravinder murder case in Una

हरोली उपमंडल के तहत पड़ते दुलैहड़ गांव में सोमवार शाम हुए गोली कांड मामले की (Ravinder murder case in Una) जांच में जुटी पुलिस ने 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. गोली कांड के बाद जिला पुलिस द्वारा 8 टीमों का गठन करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न संभावित ठिकानों पर भेजा है. वहीं, पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव से 8 लोगों के साथ पूछताछ करने के बाद 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया है.

ऊना: दुलैहड़ में सोमवार शाम बीच सड़क गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए रविंद्र के हत्याकांड मामले (Ravinder murder case in Una) की जांच में पुलिस द्वारा गठित की गई करीब 8 टीमें पंजाब और हिमाचल में कई जगहों पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए डटी हुई हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा 8 लोगों से पूछताछ की गई है. जिसके बाद संदेह के आधार पर 2 लोगों को डिटेन कर लिया गया है.

वहीं, मामले की जांच को लेकर पुलिस अभी भी फील्ड में डटी हुई है. दूसरी तरफ डीआईजी नॉर्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी मामले की समीक्षा के लिए मंगलवार बाद दोपहर जिला मुख्यालय पहुंची. जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक से घटना के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की वहीं, जांच पड़ताल के लिए आगामी दिशा निर्देश जारी किए. बताया जा रहा है कि पुलिस का पूरा फोकस इस वक्त होशियारपुर जिले के कुछ गांवों पर है, जहां पर नशा तस्करी के बड़े सौदागर बैठे होने की भी सूचना है.

वीडियो.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की हत्या सड़क (Congress worker Ravinder murder case in Una) पर चलते हुए दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी के कारण हुई है. इस घटना में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने रविंद्र कुमार और उनके भतीजे केशव शर्मा के साथ लड़ाई झगड़ा किया और इसी दौरान आरोपियों में से एक ने रविंद्र कुमार की छाती पर गोली दागकर उन्हें मौत के घाट उतारा है.

जबकि उनके भतीजे केशव शर्मा को भी मारपीट करके घायल किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने केशव शर्मा की शिकायत के आधार पर ही घटना के संबंध में केस दर्ज किया है. हत्या के बाद से अब तक की जांच में पुलिस द्वारा पंजाब में आठ टीमों को जांच के लिए भेजा गया था, इन टीमों ने करीब 8 लोगों से पूछताछ की है जबकि हत्या के संबंध में अभी तक 2 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ता हत्या मामला, अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.