कुटलैहड़ में वाटर स्पोर्ट्स को मिली हरी झंडी, कृषि मंत्री कंवर ने कहा- खुलेंगे रोजगार के द्वार

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:40 PM IST

कुटलैहड़

ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स को हरी झंडी मिल गई है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को गोबिंद सागर झील का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि काफी समय से प्रयास किया जा रहा था. इससे रोजगार के द्वार भी खुलेंगे.

ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रायपुर मैदान बेल्ट में पर्यटन विकास को जल्द नए पंख लगेंगे. करीब 2 माह पहले यहां पर पैराग्लाइडिंग को लेकर सफल ट्रायल किया गया था. वहीं, साहसिक गतिविधियों के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए विधानसभा क्षेत्र के तहत आती गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का भी ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया.

विधानसभा क्षेत्र में साहसिक गतिविधियों के शुरू होने से जहां एक तरफ पर्यटन विकास गति पकड़ेगा वहीं, दूसरी तरफ से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गोबिंद सागर झील में साहसिक गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में इन तमाम गतिविधियों को मंच प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का आभार जताया.

वीडियो.


कृषि मंत्री कंवर ने कहा कि इस क्षेत्र में साहसिक गतिविधियों के संचालन को लेकर लंबे अरसे से कवायद चल रही थी. प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद इसके लिए प्रयास तेज किए गए. इसके लिए सबसे पहले स्थानीय स्तर पर कुटलैहड़ टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन किया गया. जिसके बाद साहसिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत खाका तैयार करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकारों के समक्ष कार्य योजना प्रस्तुत की गई. जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की चोटियों से लेकर गोबिंद सागर के पानी पर अमलीजामा पहनाते हुए उतारा जा रहा है.

साहसिक गतिविधियों के यहां शुरू होने से युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के कई रास्ते भी खुलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत भोजन की व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया जाएगा. कृषि मंत्री ने बताया कि यहां पर ट्रैकिंग के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा, जबकि इको फ्रेंडली पार्क भी यहां पर बनाए जा रहे.

ये भी पढ़ें :पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल हुए 61 नए वाहन, CM बोले: जवानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.